Dmart Share Price: कमजोर बाजार में आई 15% की बंपर तेजी, पैसा होगा डबल!

Dmart Share Price: Dmart रिटेल चेन की पैरंट कंपनी Avenue Supermats में आज 15% की बंपर तेजी देखने को मिली है, परंतु बाद में शेयर में हल्की गिरावट आई और अब शेयर 13% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स में इस तेजी का कारण कंपनी के Q3 बिजनेस अपडेट के घोषणा है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स में आई जबरदस्त तेजी

रिटेल दिग्गज डीमार्ट की ऑपरेटर कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गया और 15% की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।‌ एवेन्यू सुपरमार्ट ने अपनी Q3 अपडेट में बताया है कि उसका स्टैंडअलोन ऑपरेशन्स से रेवैन्यू साल दर साल 17.4% की तेजी के साथ 15,565.23 करोड रुपए हो गया है। इस दौरान डीमार्ट के कुल स्टोर की संख्या 31 दिसंबर 2024 तक 387 रही।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने यह जानकारी गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दी थी जिसका असर आज शेयरों पर देखने को मिला।

Dmart पर मोतीलाल ओसवाल ने दी बाय रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डीमार्ट के स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और 5300 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, स्टैंडअलोन Q3 आमदनी उनके अनुमान से 1% ज्यादा है ,इस ग्रोथ को बढ़ाने में मदद स्टोर्स की संख्या बढ़ने से हुई है। स्टोर्स संख्या में औसतन 12% की ग्रोथ आई है।

हॉन्गकोंग स्थित ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 5360 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और उनकी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी

कंपनी के पिछले तिमाही नतीजों में शानदार वृद्धि

पिछली तिमाही में Avenue Supermarts ने नेट प्रॉफिट में 5.77% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹659.58 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष ₹623.56 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14.41% बढ़कर ₹14,444.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹12,624.37 करोड़ था। इसके साथ ही कंपनी का Ebitda भी 29.3% बढ़कर ₹1,093.8 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹846 करोड़ था।

1 साल में DMart के शेयरों में कमी

पिछले एक साल में Avenue Supermarts के शेयरों में 8% की गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, Q3 अपडेट और आगामी विकास की उम्मीदों के कारण स्टॉक में तेजी देखी गई है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने पिछले हफ्ते 16% और पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में स्टॉक में 121% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

https://apanikhabr.in/vodafone-idea-5g-plans/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment