EMA Partners IPO करेगा धमाल, कंपनी जुटाएगी ₹76 करोड़, निवेशक होंगे मालामाल!

EMA Partners IPO: साल 2025 की शुरुआत में ही बहुत सी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई है और निवेशकों को मालामाल कर रही है। आज हम बात कर रहे हैं ईएमए पार्टनर्स आईपीओ की जो की 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ की जीएमपी क्या है और यह कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

EMA Partners IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। ईएमए पार्टनर्स आईपीओ शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार 21 जनवरी 2025 तक निवेश कर सकते हैं। ईएमए पार्टनर्स आईपीओ के जरिए कंपनी 76.0 एक करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 66.14 करोड़ रुपए के 53.34 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 9.87 करोड़ रुपए के 7.96 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

EMA Partners IPO Price

ईएमए पार्टनर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपए से 124 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,24,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशक के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 2,48,000 रुपए का निवेश करना होगा।

EMA Partners IPO Allotment

ईएमए पार्टनर्स आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए अलॉटमेंट की तारीख बुधवार 22 जनवरी 2025 तय की गई है। जिन निवेशकों को यह आईपीओ आलोट नहीं होगा उन्हें गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को रिफंड दिया जाएगा।

EMA Partners IPO Listing

ईएमए पार्टनर्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी, और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार 24 जनवरी 2025 तय की गई है।

EMA Partners IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ईएमए पार्टनर्स आईपीओ जीएमपी 0 रुपए पर है. इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्ट 124 रुपए पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समक्ष के साथ घटती या बढ़ती रहती है और यह कोई जरूरी नहीं है कि अगर आईपीओ की जीएमपी 0 रुपए है तो उस आईपीओ में प्रॉफिट नहीं होगा।

EMA Partners Ltd

ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। यह एक कार्यकारी खोज फर्म है जो विशिष्ट भर्ती समाधान प्रदान करती हैं। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों का विस्तार करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

https://apanikhabr.in/energy-stock-waaree-renewables-share-price/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment