Railway PSU Stock : गिरते बाजार में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 243.99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण आया है।
Exicom Order Details
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट एक्सिकॉम टेली सिस्टम कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। शेयर में अपर सर्किट रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद लगा है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे आरवीएनएल से 1,412 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने बताया है कि उसे आरवीएनएल से यह आर्डर अग्रिम खरीद ऑर्डर टेलीकॉम इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए मिला है। आरवीएनएल के ऑर्डर में 3 साल के लिए पावर सिस्टम और रैक की आपूर्ति शामिल है। आरवीएनएल के द्वारा दिए गए ऑर्डर में 10 साल के लिए टेलीकॉम इक्विपमेंट का रखरखाव भी शामिल है। इस महीने की शुरुआत में एक्सिकॉम टेली सिस्टम ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई सार्वजनिक चार्जिंग का पेश किया। हार्मनी बूस्ट में सोलर एनर्जी, ग्रिड इनपुट, इंटेलिजेंस बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और कई डिस्पेंसर यूनिट शामिल है।
2024 में आया था आईपीओ
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स आईपीओ 5 मार्च 2024 को 142 रुपए इश्यू प्राइस के मुकाबले 85% प्रीमियम पर 270.30 रुपए पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। वहीं एनएसई पर स्टॉक ₹270 पर लिस्ट हुआ था और अब यह 243.99 पर कारोबार कर रहा है। यानी की लिस्टिंग प्राइस से नीचे आ चुका है।
Exicom Tele-System के बारे में
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी। यह कंपनी पावर सिस्टम और इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग सॉल्यूशन का लीडिंग प्रोवाइडर है,जो दो मुख्य बिजनेस वर्टिकल के माध्यम से काम करता है. पावर सिस्टम सेक्टर में, एक्सिकॉम डिजिटल टेलीकॉम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए जरूरी पावर सॉल्यूशन प्रदान करता है. कंपनी यात्री कारों और ईवी बसों, चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों (CPOs) और फ्लीट एग्रीगेटर्स के लिए प्रमुख ऑटोमोटिव ओईएम सहित डाइवर्स ग्राहक आधार की सेवा करती है.
Exicom Tele-System Share Price
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी का शेयर आज शुक्रवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 243.99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का 52 वीक हाई ₹530 और 52 वीक लो 179.40 रुपए रहा है। एक्सिकॉम कंपनी के शेयर में पिछले हफ्ते 3% की तेजी देखने को मिली। वहीं पिछले 1 महीने में 7%, 3 महीने में 25%, 6 महीने में 44% की गिरावट आई है। वहीं पिछले 1 साल में 6% का रिटर्न दिया है।
read more
- Kalyan Jewellers Share एक हफ्ते में टूटा 23%, कंपनी पर लगाए गए बड़े आरोप, क्या है सच? जानिए पूरी डिटेल्स
- Indiamart intermesh Q3 Results: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद भी 10% लूढ़का शेयर, क्या करें निवेशक?
- Reliance Power पर आया बड़ा अपडेट, शेयर पर रखें कड़ी नजर, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न!
- Upcoming IPO: कल खुलेंगे यह 2 आईपीओ, होगा 60% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस ₹145 प्रति शेयर
- Polycab Share Price: अनुमान से बेहतर आए तिमाही नतीजे, शेयर में तूफानी तेजी के संकेत!
- Stallion India Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।