FII Buy Stocks : FII ने खरीदे यह 5 शेयर चुपचाप हुई बड़ी डील जाने Stocks के नाम !

FII Buy Stocks : साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और दूसरा महीना भी अब खत्म होने वाला है लेकिन बाजार वापस तेजी की तरफ नहीं जाता दिखाई दे रहा इसी बीच विदेशी निवेशक जिन्हें हम FII भी कहते हैं उनके द्वारा कुछ शेयर्स में निवेश किया गया है जो काफी महत्वपूर्ण बन गया है इस समय बाजार में।

Table of Contents

Vedanta Ltd

पहले नंबर पर निकाल कर आता है वेदांता लिमिटेड किस कंपनी में क्वार्टर 3 फाइनेंशियल ईयर 2025 के अनुसार देखे तो अक्टूबर दिसंबर 2024 में 12% के हिस्सेदारी और जुलाई से सितंबर के बीच 11 पर्सेंट थी जो बड़ा दी गई है।

Torent Pharma Limited

फार्मा सेक्टर की इस कंपनी में भी जुलाई सितंबर 2024 के क्वार्टर के अनुसार 14.46 परसेंट के आसपास के हिस्सेदारी बनी हुई थी जो हिस्सेदारी अभी के समय अक्टूबर दिसंबर क्वॉर्टर के आसपास करीब 16.17 परसेंट हो चुकी है।

Wipro Ltd

आईटी सेक्टर की जानी-मानी ब्रांड विप्रो के स्टॉक में भी इस प्रभाव को देखा गया है जुलाई से लेकर सितंबर के बीच 2024 में विप्रो के अंदर FII की हिस्सेदारी करीब 7.27 परसेंट हुआ करती थी जो अब बढ़कर करीब 7.81% हो चुकी है।

Cholamandalam Investment

बता दे इस कंपनी में जुलाई से लेकर सितंबर 2024 के बीच 27.17 परसेंट की हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल के द्वारा ली गई थी जो अभी के समय बढ़कर करीब 27.43 परसेंट हो चुकी है।

शेयरQ3FY25 (अक्टूबर-दिसंबर 2024)Q2FY25 (जुलाई-सितंबर 2024)Q1FY25 (अप्रैल-जून 2024)Q4FY24 (जनवरी-मार्च 2024)
वेदांता12.02%11.45%10.23%8.77%
टॉरेंट फार्मा16.17%14.46%14.22%14.14%
विप्रो7.81%7.27%7.12%6.96%
Cholamandalam इनवेस्टमेंट27.43%27.17%26.63%26.00%
Samvardhana मदरसन14.31%13.47%12.88%12.44%

हमने इन पांचो कंपनी के बारे में डिटेल नीचे अच्छे से प्रदान कर दी है आप उसे डाटा को भी अच्छे से देख सकते हैं इसके अलावा आपसे की विनती रहेगी यह कोई बाय और सेल रिकमेंडेशन नहीं है कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।


Leave a Comment