Green Energy Stock : पिछले कुछ समय से ग्रीन एनर्जी का बोल वाला भी काफी बढ़ चुका है और इस सेक्टर की ग्रोथ की काफी उम्मीदें बताई जा रही है सेक्टर ने काफी अच्छी ग्रोथ की भी है और काफी कम समय में काफी तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है आज एक ऐसी कंपनी के बारे में आप सभी तक बात करने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस भी बहुत कम है और पिछले एक वर्ष में यह स्टॉक 172 परसेंट भाग चुका है और 5 वर्षों में 5697 करोड़ का तगड़ा रिटर्न इसमें प्रदान किया है चर्चा करेंगे इस कंपनी के बारे में फाइनेंशियल फंडामेंटल शेयर होल्डिंग पेटर्न बिजनेस मॉडल को समझने का प्रयास करेंगे लंबे समय की अच्छी रणनीति के साथ आगे बढ़ाने की एक निवेश की सही योजना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है जानेंगे।
Inox Wind Energy Ltd के Fundamental
आपको बता दें इस कंपनी का मार्केट कैप 13822 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 11473 करोड रुपए की बनी हुई है कंपनी की फेस वैल्यू ₹10 की है बुक वैल्यू करीब 2470 रुपए की बनी हुई है इसके साथ कंपनी अपने कर्ज को काम किया क्वार्टर रिजल्ट्स में इंप्रूवमेंट लेकर आई सेल्स लेकर सितंबर 2024 क्वार्टर में 733 करोड रुपए की रही जॉय का नेट प्रॉफिट करीब 84 करोड रुपए रहा।
कैसे हैं मुख्य फाइनेंशियल
मुख्य फाइनेंशियल में इस कंपनी की सेल्स में सालाना दर से ग्रंथ हो रही है नेट प्रॉफिट भी अभी के समय तो नेगेटिव दिख रहा है लेकिन आने वाले भविष्य में काफी अच्छी संभावना है नजर आ रही है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन यहां अपनी होल्डिंग को काम करते नजर आ रहे हैं धीरे-धीरे आने वाले भविष्य में इस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल अपने होल्डिंग को बढ़ाते हैं तो अच्छी बातें लेकिन लगातार उनकी होल्डिंग कम होना एक नेगेटिव प्वाइंट व्यू लेकर आता है प्रमोटर यहां करीब 69% के आसपास की होल्डिंग मेंटेन रखें हुए हैं कंपनी के पिछले 3 साल की सेल्स ग्रोथ करीब 35% रही है।
READ ALSO :
- Mishtann Foods Ltd में किया निवेश तो आपके लिए आई बड़ी बुरी खबर
- 95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी
- SJVN और NTPC Green Energy के स्टॉक्स में आ सकतीं हैं बड़ी गिरावट जानें कैसे
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।