Happiest Minds कंपनी के मुनाफे में आई 68% की बढ़ोतरी, 5% चढ़ गया स्टॉक आज

Date
Happiest Minds कंपनी के मुनाफे में आई 68% की बढ़ोतरी, 5% चढ़ गया स्टॉक आज
---Advertisement---

Happiest Minds: कंपनी आईटी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है और यह कंपनी इंडिया के अलावा विदेशों में भी काम करती है इस बार कंपनी को जबरदस्त का मुनाफा हुआ है और साथ ही साथ कंपनी की ग्रोथ में भी बड़ा उछाल आया है और तिमाही के बाद 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। पिछले वर्ष इस कंपनी का मुनाफा 34 करोड रुपए था इस बार कंपनी का मुनाफा 54 करोड़ पहुंच चुका है।

कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी हुई है लेकिन कंपनी का रेवेन्यू सीमित रह गया है आईटी सेक्टर की यह कंपनी आज मार्केट में छाई रही जबकि अन्य कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने के लिए मिली इस समय आईटी सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक प्राइस में लगातार गिरावट जारी है इंफोसिस से लेकर टीसीएस कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने के लिए मिल रही है।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

Happiest Minds कंपनी के सीईओ ने बताया है कि कंपनी के प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी जा रही है साथ ही साथ कंपनी की ग्रोथ भी अच्छी है हमारी कंपनी लॉन्ग टर्म इनोवेशन और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर विश्वास करती है और साथ ही साथ Ai टेक्नोलॉजी कभी पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार आने के बाद स्टॉक को एक मजबूती मिल गई क्योंकि यह स्टॉक एक हफ्ते से लगातार टूट रहा था और पिछले 1 साल से लगातार इस स्टॉक में गिरावट देखने के लिए मिल रही है ₹800 से यह स्टॉक ₹600 आ पहुंचा है।

मंगलवार के दिन कंपनी के स्टॉक की कीमत 592 रुपए पहुंच गई थी लेकिन कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के स्टॉक की कीमत 620 रुपए तक पहुंच गई और 3% तक की बढ़ोतरी आज देखने के लिए मिली है।

5 साल में दिया कितना रिटर्न

Happiest Minds कंपनी के स्टॉक ने पिछले 5 साल में भी अच्छा खासा रिटर्न दिया है कंपनी के स्टॉक की कीमत पिछले 5 साल में 77% बढ़ गई है 2020 में इस आईटी कंपनी के स्टॉक की कीमत 396 थी और 52 वीक में यह कंपनी ₹ 833 का हाई लगाकर आई है लो प्राइस के बारे में बात करें तो 52 वीक में लो प्राइस 519 रुपए रहा है।

अगस्त 2024 से इस स्टॉक में लगातार गिरावट जा रही है लेकिन पिछले 5 साल का रिटर्न बहुत अच्छा है कंपनी के स्टॉक में पिछले 5 साल से अच्छा उछाल देखने के लिए मिला है इन्वेस्टर को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकता है क्योंकि कंपनी नई टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है।

जानिए शेयर होल्डर पार्टनर्स डीटेल्स

Happiest Minds कंपनी के प्रमोटर को कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा है इसलिए इनके पास 44% की हिस्सेदारी है जबकि रिटेल इन्वेस्टर के पास 39% की हिस्सेदारी है म्युचुअल फंड के पास 8% और विदेशी इन्वेस्टर के पास केवल 5% की हिस्सेदारी है कंपनी के प्रमोटर ने पिछले 3 साल में अपने हिस्सेदारी को बिल्कुल भी कम नहीं किया है और रिटेल इन्वेस्टर ने भी अपनी हिस्सेदारी को बरकरार रखा है।

कंपनी की मार्केट कैप के बारे में बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 9160 करोड़ है और कंपनी की बुक 103 करोड़ से ऊपर है तथा कंपनी के स्टॉक की फीस वैल्यू ₹2 है कंपनी ने 1 साल के अंदर 0.83% का डिविडेंड भी दिया है।

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में