HDFC Bank Q3 Results Live: होगा बड़ा धमाल, देश का सबसे बड़ा बैंक निवेशकों को करेगा मालामाल!

HDFC Bank Q3 Results Live: एचडीएफसी बैंक आज गुरुवार को 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा। एक्सपर्ट का मानना है कि देश का सबसे बड़ा बैंक तीसरे तिमाही के नतीजे में धमाल करने वाला है। इससे पहले आए अनुमान से पता चलता है कि बैंक की लोन ग्रोथ, इंडस्ट्री लेवल से काफी नीचे रही है।

दरअसल, बैंक ने इस दौरान डिपॉजिट और अपने लोन टू डिपॉजिट रेश्यो में सुधार करने की कोशिश की है। एचडीएफसी लिमिटेड और बैंक जुलाई 2023 में मर्ज हो गए थे, जिसके बाद से डिपॉजिट्स में भारी कमी देखी जा रही है।

Table of Contents

HDFC Bank Q3 Results Live

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक के आज तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। बैंक फिलहाल लायबिलिटी को बेहतर करने के लिए एडवांसेज पर राजनीतिक रूप से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। स्टॉक में 1% की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और स्टॉक 1650 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

नतीजों के बार में बोलते हुए मार्केट गुरु ने आगे कहा, “अब, आश्चर्य क्या हो सकता है और निराशा क्या हो सकती है… मुझे नहीं लगता कि हमें कोटक महिंद्रा बैंक की तरह कोई बड़ा आश्चर्य देखने को मिलेगा, लेकिन बैंक की तरफ से अगर यह स्वीकार किया जाता है कि वे विकास के रास्ते पर वापस जा रहे हैं, अपनी बुक का विस्तार कर रहे हैं और ऊँचे-पुराने लोन सामान्य हो रहे हैं, तो यह बाजार को उत्साहित करेगा”।

लोन ग्रोथ रही धीमी

एचडीएफसी बैंक ने दूसरे बैंकों के मुकाबले लोन के मामले में सबसे कम बढ़त दर्ज की है, जो की इस साल के दौरान केवल 3% और तिमाही के दौरान केवल 0.9% है। इसके पीछे इस अवधि के दौरान अकार्मक पोर्टफोलियो बिक्री को जिम्मेदार माना जा रहा है। बैंक का डिपाजिट साल के दौरान 15.8% और तिमाही के दौरान 2.5% ज्यादा है।

एचडीएफसी बैंक एनालिस्ट के बीच अभी भी पसंदीदा बैंक बना हुआ है क्योंकि कुछ दूसरे बैंक माइक्रोफाइनेंस और छोटे टिकट अनसिक्योर्ड पोर्टफोलियो में एसेट क्वालिटी के मुद्दों से जूझ रहे हैं। इस बीच ज्यादातर ब्रोकरेज का बैंक पर पॉजिटिव आउटलुक है और टारगेट प्राइस 2300 रुपए से ₹2550 के बीच रखा हुआ है। हालांकि इस सबके बीच कुछ ऐसे फैक्टर्स है, जिन पर निवेशकों को नजर रखने की जरूरत है-

  • क्रेडिट डिपॉजिट
  • लोन सिक्योरिटिटाइजेशन
  • नेट इंटरेस्ट मार्जिन
  • एसेट्स पर रिटर्न
  • एसेट क्वालिटी

HDFC Bank Share Price

एचडीएफसी बैंक का शेयर आज 22 जनवरी को 1.21% की बढ़त के साथ 1663 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक का 52 वीक हाई 1880 रुपए और 52 वीक लो 1363.55 रुपए रहा है। कमजोर बाजार में भी एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में यह जबरदस्त तेजी तिमाही नतीजे के कारण देखे जा रही है।

https://apanikhabr.in/kalyan-jewellers-share-news-today/

read more

Leave a Comment