Indo Farm Equipment Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Indo Farm Equipment Share Price Target: इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है और यह साल 2024 का आखिरी आईपीओ होगा। यह आईपीओ निवेशकों को 37% का जबरदस्त रिटर्न दे सकता है और 295 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

Indo Farm Equipment IPO

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ साल 2024 के आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 2 दिसंबर, 2025 तक निवेश कर सकते हैं। इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के जरिए कंपनी 260.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 184.90 करोड़ रुपए के 0.56 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 75.25 करोड़ रुपए के 0.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ प्राइस

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 69 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,835 रुपए का निवेश करना होगा।

Indo Farm Equipment IPO Allotment Stutas

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को अलॉट किए जाएंगे, जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट हो जाएगा उन्हें जबरदस्त मुनाफा होने वाला है। और उन्हें सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को शेयर दे दिए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होता है उन्हें भी सोमवार 6 जनवरी को रिफंड कर दिया जाएगा।

कब होगी लिस्टिंग?

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 7 जनवरी, 2025 तय की गई है।

Indo Farm Equipment IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹80 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग के पहले ही दिन 37.21% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 295 के आसपास हो सकती है।

क्या करती है कंपनी

इंडो फार्म इक्विपमेंट कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। यह कंपनी ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कटाई उपकरण का निर्माण करती है, कंपनी दो तरह के ब्रांड चलती है – इंडो फार्म और इंडो पावर। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों में निर्यात करती है।

Indo Farm Equipment Share Price Target 2025 to 2040

YearsTarget price ( rupees) 
2025363-600
2026605-990
20271000-1280
20281300-1650
20291750-2039
20302145-2420
20407,000
https://apanikhabr.in/algoquant-fintech-bonus-share-record-date/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment