International Gemmological Institute IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आईपीओ की आज शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। इस आईपीओ ने निवेशकों को आज मालामाल कर दिया है। आइए हम International Gemmological Institute Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040 के बारे में जानते हैं।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ की हुई धमाकेदार लिस्टिंग
डायमंड और ज्वेलरी को सर्टिफिकेट देने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्वतंत्र एंटिटी इंटरनेशनल जमायोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के शेयर कि शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। कंपनी का शेयर 21% के प्रीमियर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्ट होने के बाद शेयर में पहले हल्की तेजी आई और फिर बाद में थोड़ी गिरावट आई और अब शेयर 19% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ शुक्रवार 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए 4225 करोड़ रुपए जुटाए है। आईपीओ का प्राइस बैंड 397 रुपए से 417 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ को मिला तगड़ा रिस्पांस
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ ओवरऑल 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 48.18 गुणा,
नाॅन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 26.09 गुणा और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 11.17 गुणा और एम्पलाइज का हिस्सा 21.79 गुना भरा था।
इंटरनेशनल जमायोलॉजिकल आईपीओ में 1475 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 6,59,47,242 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेरहोल्डर्स को मिला है। वही ने शेयर के जरिए जुटाए गए पैसों में से 1,324.46 करोड़ रुपए का इस्तेमाल आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड्स ग्रुप के प्रमोटर्स से खरीदने में होगा।
International Gemmological Institute Share Price Target 2025 to 2040
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट शेयर के धमाकेदार लिस्टिंग को देखते हुए अलग-अलग मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताए हैं। आइए जानते हैं।
Years | Target price ( rupees) |
2025 | 520-600 |
2026 | 621-690 |
2027 | 700-750 |
2028 | 793-834 |
2029 | 840-900 |
2030 | 902-1000 |
2040 | 1900 |
जैसे कि आपको पता है कि यह टारगेट प्राइस मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए हैं तो इनमें थोड़ा बहुत बदलाव भी किया जा सकता है और हो सकता है कि शेयर बताए गए टारगेट प्राइस तक न पहुंचे या टारगेट प्राइस को पार कर जाए, तो इसलिए आपको यह सलाह होगी कि आप अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Read more:
- अमेरिका शेयर बाजार में आई गिरावट भारत में दिखेगा बड़ा असर ?
- Va Tech Wabag Share में आई 12% की भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- Sai Life Sciences Share Price Target: साई लाइफ की हुई धांसू लिस्टिंग, 38% का दिया रिटर्न, जारी है तेजी!
- Vishal Mega Mart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Upcoming IPO: केवल 2 ही दिन में आ रहे है 9 बड़े आईपीओ, जानें कौनसा आईपीओ देगा बंपर रिटर्न!
- 3₹ का Penny Stock बन सकता हैं Suzlon का बाप हुआ बड़ा मर्जर, Stock में तेज़ी
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।