IRCON Share Price : Ircon International Limited कंपनी साल 1976 से रेलवे सेक्टर में कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में जुड़ी हुई है कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में रेलवे लाइंस और ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में जुड़ी हुई है यह एक मिनी रत्न कैटेगरी में शामिल हो चुकी कंपनी है जो 19887 करोड़ का मार्केट कैप 211 रुपए का शेयर प्राइस ₹65 की बुक वैल्यू के साथ काफी अच्छा डिविडेंड अमाउंट भी प्रदान करती है ROE इस कंपनी का करीब 16 परसेंट के आसपास का है।
कैसे हैं Ircon International Limited के क्वार्टर रिजल्ट
कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट पर नजर डाले तो सितंबर 2024 में 2448 करोड रुपए की सेल्स 206 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दिखाई दे रहा है जहां इस कंपनी का एक्सपेंस करीब 2247 करोड रुपए का है इस कंपनी में 65% की प्रमोटर होल्डिंग है करीब 5% ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी है।
Ircon International Limited की फ्यूचर ग्रोथ
जिस प्रकार रेलवे का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है रेल पर अपनी सेवाओं को मजबूत करने में लगा हुआ है और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को डबल करके काफी अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है उसी हिसाब से यह अपने इस सेगमेंट में काफी अच्छे से काम करती है तो इसके व्यापार में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलने वाली है इसके लिए कंपनी के फाइनेंशियल और फंडामेंटल का भी आपको सही विश्लेषण जानना अति आवश्यक रहने वाला है जिससे आप निवेश की एक सही रणनीति बनाते हुए आगे बढ़ने का विचार कर सकते हैं।
Ircon International Limited पर एक्सपर्ट्स की राय
शेयर बाजार की दिक्कत एक्सपट्र्स तो इस स्टॉक में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं लेकिन कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल की चर्चा बाजार की गलियों में काफी तेज हो गई है आज एक दिन में ही 12% से ज्यादा की तेजी इस स्टॉक के द्वारा दिखा दी गई है हालांकि कंपनी 1 महीने में 7% से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दे पाई हैं।
read more
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।