IRCTC Stock : रेलवे सेक्टर में अपने रिटर्न को लेकर और अपने बिजनेस मॉडल को लेकर सुर्खियां भरो तोड़ता रहता रेलवे का यह स्टॉक पिछले 5 वर्षों में तो काफी तगड़ी परफॉर्मेंस दिखाया था साल 2020 के बाद इसने लगातार तेजी दिखाई और ₹1000 के बाहर भी चला गया इसके बाद कंपनी में गिरावट का माहौल बना और स्टॉक काफी समस्याओं से जूझता हुआ दिखाई दिया हालांकि 1 वर्ष में यह 17 परसेंट का नेगेटिव ही रिटर्न दे पाया है लेकिन इसी बीच मीडिया में इसकी चर्चा होना शुरू हो गई है और कुछ टारगेट प्राइस की बातें भी आने लगी है आई नजर डालते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक पर क्या प्रतिक्रिया प्रदर्शित की है और आने वाले भविष्य में इसका स्तर कैसा देखने को मिल सकता है।
क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय
आपको बता दे ब्रोकरेज का मैक्सवेल के द्वारा इस रेलवे कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझते हुए कंपनी का टिकट और खानपान की सेवाओं में जो बिजनेस मोनोपोली बना हुआ है वह काफी बेहतरीन जो आने वाले भविष्य में कंपनी की कहां कप में भी काफी बड़ा योगदान देने वाला है सरकार भी धीरे-धीरे प्रीमियम ट्रेनों में अपनी स्थिरता को बढ़ा रही है जिसके बाद भविष्य में इस कंपनी का वित्तीय ढांचा और मजबूत हो सकता है रेवेन्यू भी काफी बेहतरीन तरीके से बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है जिससे कंपनी का मार्जिन और इक्विटी रेवेन्यू काफी अच्छा होने वाला है कंपनी का में बिजनेस खानपान सेवाएं ऑनलाइन रेलवे टिकट एवं पैकेज जल प्रदान करना है जिसके तहत कंपनी अपनी सेवाएं देकर रेलवे में इस माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा रही है।
कैसा रहेगा 2025 के लिए IRCTC Stock
IRCTC Stock साल 2025 में अपने रेवेन्यू में वृद्धि दिखा सकता है हालांकि कंपनी ने सालाना आधार पर चार परसेंट ज्यादा की वृद्धि दिखाई जहां उनके द्वारा करीब 307 करोड रुपए के आसपास का प्रॉफिट दर्ज किया गया है हालांकि अभी के समय यह स्टॉक करें 779 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 5 वर्षों में 324 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा प्रदान कर दिया गया है कंपनी साल 2019 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट की गई थी जिस हिसाब से इस कंपनी का बिजनेस मॉडल आने वाले भविष्य में तेजी से बढ़ सकता है तो देखा जा सकता है कि आईआरसीटीसी के स्टॉक में भी तेजी देखने को मिले।
IRCTC Stock के मुख्य फंडामेंटल
अभी के समय यह कंपनी करीब 62356 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन और 779 रुपए के करंट शेयर प्राइस के हिसाब से ट्रेड कर रही है जहां स्टॉक के द्वारा करीब 1148 रुपए का हाय और 755 रुपए का लोन लगाया गया है कंपनी अपने दिवसीय के बीच काफी अच्छा डिविडेंड प्रदान करती है
- जहां इसकी कंपनी की ₹2 की फेस वैल्यू और ₹44 की बुक वैल्यू बनी हुई है ROE इस कंपनी का काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है जो करीब 40% के आसपास का एक कंपनी लगभग कर्ज बुक है और कंपनी के कर्ज को कब करते हुए
- काफी अच्छी ग्रोथ दिखाइए और प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों में काफी बेहतरीन रही है डिविडेंड भी लगातार निवेशकों के बीच प्रदान करती ही रहती है इसी बीच कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट्स पर नजर डाले तो सितंबर 2024 में 1064 करोड रुपए की सेल्स रही जहां कंपनी के द्वारा नेट प्रॉफिट करीब 308 करोड रुपए का किया गया साला उधर से कंपनी की सेल्स में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है हालांकि साल 2021 में सेल्स में गिरावट आई थी
- लेकिन वापस अब स्टॉक अपनी रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हो चुका है इसके लिए आपको कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल पर नजर डाली होगी इसके साथ-साथ शेयर होल्डिंग पेटर्न को भी समझना होगा लिए जानते हैं आगे शेयर होल्डिंग पेटर्न को।
Return on Equity | |
---|---|
5 Years: | 38% |
3 Years: | 42% |
Last Year: | 40% |
READ ALSO :
- ₹1 से भी कम का यह Penny Stock मचा रहा है धमाल, टूट पड़े निवेशक, गिरावट में भी हुए मालामाल!
- 635 रुपए पर जाएगा ये फूड डिलीवरी स्टॉक, गिरते बाजार में किया कमाल, आई 4% की तूफानी तेजी!
- Suzlon से भी ज्यादा तेजी दिखा रहा है ये एनर्जी स्टॉक, आई बड़ी खबर! रोज लगता है अपर सर्किट,
- SRF Share पर आया बड़ा अपडेट! गिरते बाजार में उछला 15%, निवेशक होंगे मालामाल,
- TCS Q3 Result: अच्छे रहे तिमाही नतीजे, 12% का आया उछाल, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?
- IREDA Share Q3 रिजल्ट Live हुआ कमाल शेयर में गिरावट आ सकती हैं ?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।