IREDA, Reliance समेत ये 4 स्टॉक देंगे बंपर रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट! क्या पैसे होंगे डबल..

by Ajay
Date
IREDA, Reliance
---Advertisement---

IREDA Share Price: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली और यह गिरावट पिछले पांच दिनों से जारी है। परंतु क्या सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है? या कौन से स्टॉक्स में  तेजी आने वाली है। आईए जानते हैं।

Indian Stock Market

शेयर बाजार पूरे हफ्ते गिरावट में रहा और शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने चार ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया है जो कि निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है Ireda, Reliance industries, Godrej Consumer और Mahindra Logistics।

IREDA Share Price Target

टॉप ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी पीएसयू स्टॉक IREDA में खरीदारी करने की सलाह दी है। आनंद राठी जी ने कहा है कि इरेडा के शेयर को निवेशक 205 रुपए से 214 रुपए के बीच में खरीद सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने इरेडा के लिए 265 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर निवेशकों को ₹180 पर स्टॉक खरीदने की सलाह होगी। शुक्रवार को इरेड़ा का स्टॉक 206.25 रुपए पर बंद हुआ है।

IREDA का 52 वीक हाई 310 रुपए और 52 वीक लो 95.57 रुपए रहा है। इरेडा ने पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और वहीं पिछले 3 साल में 312% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Reliance Industries Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट नुरेश मेरानी जी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट नुरेश मेरानी जी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर के लिए 1320 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर निवेशकों को 1220 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2% के गिरावट के साथ 1205.30 रुपए पर बंद हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 1608.80 रुपए और 52 वीक लो 1201.50 रुपए रहा है।

Godrej Consumer Share Price Target

शेयर बाजार के मार्केट एक्सपर्ट ने गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने गोदरेज कंज्यूमर स्टॉक के लिए 1675 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक निवेशकों को 55% का शानदार रिटर्न दे सकता है। गोदरेज कंज्यूमर का स्टॉक शुक्रवार को 1069 रूपए पर बंद हुआ है।

Mahindra Logistics Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के स्टॉक के लिए 650 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और यह स्टॉक पिछले बंद भाव के लिहाज से 47% का जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। महिंद्र लॉजिस्टिक्स का शेयर शुक्रवार को 375.10 रुपए पर बंद हुआ है।

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में