तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले ही IREDA Share में 7% की भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold

IREDA Share: हाल ही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने जानकारी दी है कि वह अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। परंतु कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने से पहले ही स्टॉक में 7% की भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं।

IREDA Share में आई भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में ठीक-ठाक रही परंतु 11:00 बजे के बाद बाजार में अचानक गिरावट देखने को मिली। जबकि इरेडा का स्टॉक की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया स्टॉक में गिरावट आती गई और फिलहाल स्टॉक 6.27% की भारी गिरावट के साथ 216.12 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

IREDA Q3 Result

इरेडा ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 को एक बैठक आयोजित करेगा जिसमें कंपनी के अन्य बातों के साथ-साथ 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी की तीसरी तिमाही के रिजल्ट पर भी विचार किया जाएगा।

IREDA बिजनेस अपडेट

कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 31,087 करोड़ रुपए तक का लोन स्वीकृत किया, जो  पिछले वर्ष की समान तिमाही में 35,553 करोड़ रुपए था। इस प्रकार साल दर साल लोन इश्यू में 129% की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा IREDA की लोन वितरण में भी 41% बढ़ोतरी हुई है और यह 17,236 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

IREDA Share Price

इरेडा के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी अच्छी रही क्योंकि नए साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को स्टॉक में 6% से भी अधिक की तेजी देखने को मिली थी, जिस कारण स्टॉक 226 रुपए पर ट्रेड करता हुआ देखा गया परंतु आज स्टॉक 6% की गिरावट के साथ 217 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

इरेडा स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 1 साल पहले 8 जनवरी 2024 को यह स्टॉक 103 रुपए ट्रेड कर रहा था और आज 6 जनवरी 2025 को 217 रुपए पर पहुंच चुका है। इरेडा ने पिछले एक हफ्ते में ही 10% का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 2%, 3 महीने में 3% और 6 महीने में 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

https://apanikhabr.in/itc-hostal-listing-update/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment