ITC Hotels Demerger: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने यह ऐलान किया है कि आज 1 जनवरी 2025 से उसका होटल्स बिजनेस का डिमर्जर होगा और डिमर्जर के तहत आईटीसी कंपनी अपने होटल्स बिजनेस को एक अलग लिस्टेड कंपनी के रूप में स्थापित करेगी।
ITC Hotels Demerger
आईटीसी ग्रुप का होटल बिजनेस डिमर्जर होने जा रहा है। ITC Hotels के डिमर्जर के प्रस्ताव को 14 अगस्त 2023 को मंजूरी मिली थी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। आईटीसी कंपनी अपने होटल्स बिजनेस को अलग कर एक लिस्टेड कंपनी के रूप में स्थापित करने जा रही है और आईटीसी डीमर्जर का रेशियो 1:10 का है।
इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास आईटीसी कंपनी के शेयर है उनको आईटीसी कंपनी के 10 शेयर के बदले, आईटीसी होटल्स का 1 शेयर दिया जाएगा। डिमर्जर के बाद आईटीसी होटल्स के 208 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे। अगर आपको आईटीसी होटल्स के ग्रोथ स्टोरी पर विश्वास है तो आपके पास 3 जनवरी तक आईटीसी के कम से कम 10 शेयर होने चाहिए। फिलहाल आईटीसी का शेयर 483.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
आईटीसी कंपनी आईटीसी होटल्स व्यवसाय में 40% हिस्सेदारी अपने पास रखेगी , जबकि 60% हिस्सेदारी आईटीसी के मौजूदा शेयर धारकों को उनके शेरहोल्डिंग के रेश्शों में अलॉट किया जाएगा।
आईटीसी होटल डिमर्जर रिकॉर्ड डेट
आईटीसी होटल्स डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 तक की गई है। यानी कि अगर आप भी आईटीसी होटल्स में हिस्सेदारी पाना चाहते हैं तो आपके पास आईटीसी कंपनी के शेयर 6 जनवरी तक होने चाहिए।
आईटीसी होटल्स के बारे में
आईटीसी से आईटीसी होटल्स के डीमर्जर को लेकर एसबीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉन्ग टर्म निवेशक इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं। आईटीसी होटल्स देश की टॉप होटल मैनेजमेंट कंपनी है। अक्टूबर 2024 के डेटा के अनुसार 140 होटल्स है और 13000 से अधिक रूम्स है, कंपनी 2030 तक 200 से अधिक होटल्स और 18000 से अधिक रूम्स कैपेसिटी पर पहुंचने की योजना बना रही है। 35 होटल्स को आईटीसी होटल्स ओन करती है, बाकी फ्रेंचाइजी मॉडल पर मैनेज किया जाता है।
113 से ₹170 पर हो सकती है लिस्टिंग
भारत में टूरिज्म सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार है। कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है। डिमर्जर के बाद आईटीसी होटल्स के लिए ग्रोथ की लंबी कहानी बन सकती है। निवेशक इस ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। इंडस्ट्री के दूसरे लीडिंग होटल स्टॉक्स 25x EV/EBITDA पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में आईटीसी होटल्स का शेयर 20 x से 30 x के EV/EBITDA मल्टीप्ल पर लिस्ट हो सकता है। लिस्टिंग का प्राइस 113 रुपए से 170 रुपए के बीच में रह सकता है।
- Suzlon Energy को मिलेगा 173 करोड़ रुपए का Income Tax रिफंड, क्या स्टॉक में आएगी बंपर तेजी? रखें नजर
- गिरते बाजार में रॉकेट बना Adani Enterprises, आई 8% की तूफानी तेजी, ये है कारण…
- क्या Tata Power को टक्कर देगा यह EV Penny Stock हो रही चर्चा जाने क्या हैं नाम
- इस Railway PSU Stock को खरीदने कि मची लुट, गिरते बाजार में चढ़ा 11%, अभी जाएगा इस लेवल तक..
- 1 जनवरी 2025 को बंद रहेंगे शेयर बाजार या नहीं? जानें साल 2025 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
- कमाई करने का मौका,Railway PSU Stock RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बनेगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।