गिरते बाजार में 20% चढ़ा ये PSU Stock, एक हफ्ते में दिया 40% रिटर्न, क्या जारी रहेगी तेजी?

ITI Share Price: टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी आईटीआई ने पिछले तीन महीनों में निवेशकों को 76 प्रतिशत, वहीं एक महीने में 59% और एक हफ्ते में 40% का बंपर रिटर्न दिया है जबकि आज स्टॉक 20% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है।

ITI Share Price

टेलीकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर के सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड के शेयर में आज 3 जनवरी 2025 को 20% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक कारोबार के अंत में 20% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है। इसी के साथ आज स्टॉक ने नया 52 वीक हाई भी बनाया है।

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 350 रुपए पर ओपन हुआ और फिर कुछ ही समय बाद स्टॉक में बंपर तेजी आई और 20% के अपर सर्किट के साथ 457.10 रुपए पर बंद हुआ है।

25 अक्टूबर 2024 को कंपनी ने 52 वीक लो बनाया था जो की 210.20 रुपए है। उसके बाद स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिली और आज स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई बनाया है स्टॉक केवल एक हफ्ते में 40% का रिटर्न दे चुका है तो वहीं एक महीने में ही 7% से ज्यादा उछल चुका है।

2 साल में दिया 335% का रिटर्न

आईटीआई, संचार मंत्रालय के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के तहत आती है। कंपनी के शेयर में अक्टूबर 2024 के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है‌। इसने दो वर्षों में निवेशकों को 335% का बंपर रिटर्न दिया है। एनएसई पर आज शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ 457.10 रुपए पर बंद हुआ है।

टेक्निकल मोर्चे पर शेयर

आईटीआई लिमिटेड शेयर के टेक्निकल साइड पर नजर डालें तो इस समय यह शेयर अपने सभी जरूरी शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज जैसे की 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के ऊपर कारोबार कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 64 मार्क के पास मौजूद है जो मिड लेवल रेंज की ओर संकेत कर रही है.

कंपनी का बिजनेस

आईटीआई लिमिटेड कंपनी की बात करें तो यह कंपनी टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विस के बिजनेस में शामिल है. कंपनी टेलीफोन कम्युनिकेशन सर्विस पर काफी अधिक फोकस कर रही है.
ध्यान रहे आईटीआई लिमिटेड, भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम कंपनी है.

https://apanikhabr.in/rites-orders-news-today/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment