Jio Finance Share Price: शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक कभी चर्चा में देखने को मिला है। जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में 27 जनवरी को 4.56% की गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में स्टॉक 233.30 रुपए पर बंद हुआ। आइए इस स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट की राय जानते हैं।
Jio Finance Share Price
शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में निवेशक भी अच्छे शेयरों की तलाश में हैं। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशकों को कई अच्छी कंपनियों के शेयर बेहद सस्ते दामों में खरीदने का मौका भी मिला है।
हालांकि मौजूदा हालात में निवेशक सोच रहे हैं कि किस कंपनी के शेयर खरीदें। निवेशक यह भी सोच रहे हैं कि किन शेयरों को होल्ड करें और किन शेयरों से बाहर हो जाए। इस बीच च्वाइस इक्विटी ब्रोकिंग फर्म के शेयर मार्केटर कुणाल परार ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी शेयर पर एक अहम सलाह दी है। कुणाल पारर ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए टारगेट प्राइस की भी बताया है। सोमवार 27 जनवरी को शेयर 4.56% की गिरावट के साथ 233.30 रुपये पर बंद हुआ था।
Jio Finance Share Price Target
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग फर्म के कुणाल पारार ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक पर इशारा करते हुए कहा जिन निवेशकों ने शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक खरीदा है, उन्हें स्टॉक से बाहर निकल जाना चाहिए। हालांकि जिन लोगों ने लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को खरीदा है, वह इसे होल्ड कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर शॉर्ट टर्म में 230 रुपये से 225 रुपये के बीच गिर सकता है।
विश्लेषकों का कहना है कि जब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 230-225 रुपये तक गिरता है, तो यह 340 रुपये के स्तर तक वापस बढ़ सकता है। इसके अलावा मध्यम और लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण से भले ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक 230 रुपये तक गिरावट आ जाए, निवेशकों को एवरेजिंग बनाए रहना चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में स्टॉक 400-475 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है। यानी कि निवेशकों को इस स्टाॅक में लाॅन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह होगी।
Jio Finance Share Price History
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1,55,179 करोड़ रुपए है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 17%, 1 महीने में 24% और पिछले 1 साल में 4% की गिरावट आई है। अगर बात की जाए पिछले 3 सालों की तो स्टॉक ने 11% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का 52 वीक हाई 394.70 रुपए है और 52 वीक लो 231.05 रुपए है जो कि इस स्टाॅक ने 27 जनवरी को बनाया है।
read more
- गिरावट वाले बाजार में खरीदें ये 5 स्टाॅक, 15 दिन में देंगे बंपर रिटर्न!
- CDSL Share Price: Q3 में 21.5% बढ़ा मुनाफा, फिर भी स्टॉक में 9% की भारी गिरावट, क्या है कारण?
- ₹2 के Penny Stock को खरीदने की मची लुट, एक हफ्ते में उछला 24%, अब अपका है दांव?
- ₹5 से कम का ये Penny Stock कर रहा है मालामाल, 250 करोड़ रुपए की बड़ी डील, होगी बंपर कमाई!
- Motilal Oswal Stock Picks: मोतीलाल ओसवाल ने बताएं खरीदारी के लिए 5 स्टाॅक, 1 साल में कर देंगे मालामाल
- NTPC Green Energy ने जारी किया अपना पहला रिजल्ट, 18% बढ़ा मुनाफा, तूफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।