Kalyan Jewellers Share: फेमस ज्वैलर्स स्टोर चैन कल्याण ज्वेलर्स कंपनी ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को 39% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि सामान स्टोर बिक्री में 24% बढ़ा है। इतना मजबूत रिजल्ट आने के बाद भी आज स्टॉक में 7% से ज्यादा की भारी गिरावट देखने को मिली है ,आखिर ऐसा क्या हुआ है? आईए जानते हैं।
कल्याण ज्वेलर्स ने जारी किया Q3 रिजल्ट
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है, उसके अनुसार कंपनी को तीसरी तिमाही में 39% का शुद्ध लाभ दर्ज हुआ है। जबकि ऑपरेशन सालाना आधार पर 41% का उछाल आया है ।इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि दिसंबर 2024 तिमाही में समान स्टोर बिक्री में 24% की बढ़त दर्ज हुई है।
अमेरिका में लॉन्च किया पहला शोरूम
इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने हाल ही में समाप्त तिमाही के दौरान पूरे भारत में 24 कल्याण शोरूम लॉन्च किए हैं, जबकि चालू तिमाही के लिए शोरूम खोलने की मजबूत पाइप तैयार की गई है। मध्य पूर्व में कल्याण ज्वेलर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 22% की राजस्व वृद्धि देखी। कल्याण ज्वेलर्स ने जानकारी दी है कि दिसंबर तिमाही के लिए मध्य पूर्व में कंपनी के राजस्व में 11% का योगदान दिया गया और फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान, कल्याण ज्वेलर्स ने अमेरिका में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है।
वहीं, कंपनी के डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी प्लेटफॉर्म कैंडेरे ने बीते साल की समान अवधि के मुकाबले मौजूदा वित्त साल की तीसरी तिमाही के दौरान लगभग 89% की रेवेन्यू वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान 23 कैंडेरे शोरूम लॉन्च किए. इसी के साथ कंपनी वित्त साल 2025 की आखिरी तिमाही में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
कल्याण ज्वैलर्स शेयर परफॉर्मेंस
मजबूत क्वार्टर 3 रिजल्ट्स के बाद भी स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आज 8 जनवरी को कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक 7.7% की भारी गिरावट के साथ 668 ₹10 पर कारोबार कर रहा है। कल्याण ज्वेलर्स का 52 वीक हाई 795.40 और 52 वीक लो 321.95 रुपए रहा है।
Kalyan Jewellers Share Price Target
क्वार्टर 3 के नतीजे को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कल्याण ज्वेलर्स लिमिटेड को बाय राइटिंग दी है और 810 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है तो यह खरीदारी का एक अच्छा मौका बन सकता है।
read more:
- ONGC में आया जबरदस्त उछाल, जारी रहेगी तेजी, 42% का मिलेगा बंपर रिटर्न!
- Titan Alternative Stock : Titan को छोड़ो अब देखो इस 8₹ के Penny Stock को क्या बनेगा मोटा पैसा ?
- Zomato Share में आ सकती है भारी गिरावट, 5% लूढ़का शेयर, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस!
- Vodafone idea में आई तूफानी तेजी, कंपनी बेचने जा रही है अपनी पूरी हिस्सेदारी, रॉकेट बनने वाला है शेयर
- Parmeshwar Metal Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।