Kalyan Jewellers Share: कल्याण ज्वेलर्स का शेयर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है और शेयर पिछले एक हफ्ते में 23% से ज्यादा टूट चुका है। एक बड़ी खबर सामने आई है कि कल्याण ज्वेलर्स पर झूठे आरोप लगाए गए हैं जिस कारण स्टॉक में लगातार गिरावट जारी है।
Kalyan Jewellers Share
कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, तो वही आज 21 जनवरी को स्टॉक के कारोबार की शुरुआत में 8% की बड़ी गिरावट देखी गई। स्टॉक में यह भारी गिरावट सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते पिछले कुछ समय से देखी जा रही है। यह बताया गया है कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में कथित तौर पर गड़बड़ी की है और उन्हें निवेश के लिए रिश्वत दी गई थी। हालांकि मोतीलाल ओसवाल एएमसी और कल्याण ज्वेलर्स दोनों ने इन दावों का खंडन किया है।
मोतीलाल ओसवाल एएमसी की सफाई देने के बाद कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 20 जनवरी को कुछ रिकवरी देखने को मिली थी। परंतु आज फिर शेयर में जमकर बकावली शुरू हो गई है और शेयर 6% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
कल्याण ज्वेलर्स ने दिया जवाब
कल्याण ज्वेलर्स ने 14 जनवरी को आयोजित अपनी अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान इन आरोपों का आधिकारिक तौर पर जवाब दिया था। कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कुछ वायरल मीडिया पोस्ट में किए गए गांव के विपरीत उनके ऑफिस पर कोई इनकम टैक्स छापे नहीं पड़े हैं। साथ ही कंपनी ने रिश्वतखोरी के आरोपी को ‘बेतुका’ करार दिया है।
इसके अलावा अफवाह यह भी थी कि मोतीलाल ओसवाल AMC ने इस मामले को लेकर कुछ फंड मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है जो की बिल्कुल भी सत्य नहीं है। दोनों कंपनियों की स्पष्ट प्रक्रिया के बावजूद सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों ने बाजार में हड़कंप मचा दिया है। आपको बता दे की कंपनी के शेयर में बीते कुछ दिनों में ही 38% की बड़ी गिरावट आई है।
क्या कहा मोतीलाल ओसवाल ने
मोतीलाल ओसवाल ने जानकारी दी है कि उसने विभिन्न फंड के जरिए कल्याण ज्वेलर्स में निवेश कर रखा है। इन फंडो में निफ्टी 200, निफ्टी 500 मोमेंट फंड, बिजनेस साइकल फंड और उनके मिड कैप फंड में शामिल है। कॉल के दौरान मैनेजमेंट ने दोहराया है कि कंपनी के फंड की रणनीति इस तरह से तैयार की गई है कि इसमें किसी एक खास स्टॉक पर ज्यादा निर्भरता नहीं हो।
Kalyan Jewellers Share Performance
कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक आज 22 जनवरी को 5.39% की गिरावट के साथ 462.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है ।पिछले 5 दिनों में शेयर में 16% की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक महीने में 36% तक गिर चुका है। कल्याण ज्वेलर्स ने पिछले 1 साल में निवेश को 31% और पिछले 5 साल में 516% का रिटर्न दिया है।
read more
- Upcoming IPO: कल खुलेंगे यह 2 आईपीओ, होगा 60% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस ₹145 प्रति शेयर
- Zomato के साथ ही Swiggy ने दिया बड़ा झटका, 11% टुटे शेयर, ये है बड़ी वजह..
- Dixon Share Price: सावधान! 41% की आएगी भारी गिरावट, बेचने की मची तगड़ी होड, एक ही दिन में टूटा 13%
- इस Power Stock पर दिखा ऑर्डर का असर, गिरते बाजार में स्टॉक में आई तेजी, निवेशक मालामाल
- IRFC Share Price Q3 Results: इस PSU स्टॉक को हुआ तगड़ा मुनाफा, शेयरों में हो सकता है धमाल, रखें नजर
- ₹15 का Penny Stock टक्कर देगा Suzlon को, एक हफ्ते में चढ़ा 16%, निवेशक हुए मालामाल
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।