Kaynes Technology Share Price: Q3 में हुआ जबरदस्त मुनाफा, स्टॉक में 9% का तगड़ा उछाल, होगा पैसा डबल?

Date
Kaynes Technology Share Price
---Advertisement---

Kaynes Technology Share Price: केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर में आज बुधवार को 9% की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है तो वही मंगलवार को 19% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। पिछले 1 महीने में स्टॉक 32% तक टूट चुका है। हाल ही में कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को सालाना आधार पर 47% का प्रॉफिट हुआ है। इसका असर आज शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

Kaynes Technology Q3 Results

सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनी केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने 27 जनवरी सोमवार को 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं‌। जिसमें कंपनी का मुनाफा 47.2% बढ़कर 66.4 करोड़ रुपए हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 45.1 करोड रुपए के शुद्ध लाभ के मुकाबले हैं। रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस पिछले वित वर्ष की इसी अवधि में 509.2 करोड़ रुपए से 29.8% बढ़कर 661.1 करोड़ रुपए हो गया है।

केनेस टेक्नोलॉजी के EBITDA मार्जिन में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में 69.90 करोड़ रुपए से बढ़कर 94 करोड़ रुपए हो गया है जो की 35% की वृद्धि है। इसी के साथ EBITDA मार्जिन में 50 अंकों की वृद्धि के साथ तीसरी तिमाही में 14.2% तक पहुंच गया जबकि यह पिछले साल 13.7% था।

केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में कल क्यों आई गिरावट?

मंगलवार को केनेस टेक्नोलॉजी के शेयर में 19% से ज्यादा की भारी गिरावट देखने को मिली। परन्तु आज स्टॉक में बंपर तेजी आई है। स्टॉक में कल यह भारी गिरावट तिसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद की गई घोषणा के बाद आई है। कंपनी ने पहले 3000 करोड़ के रेवेन्यू को घटाकर 2800 करोड़ कर दिया। जिससे निवेशकों में चिंता फैल गई है कि इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है।

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, केनेस टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट ने दिसंबर तीसरी तिमाही के दौरान कुछ निष्पादन में देरी स्वीकार की‌, इस देरी के कारण कंपनी औद्योगिक क्षेत्र में 100 करोड़ के आर्डर समय पर पूरे नहीं कर सकी। हालांकि कंपनी का कहना है कि इन आदेशों में से अधिकांश चालू तिमाही के दौरान पूरे हो जाएंगे, जिससे अगले कुछ महीनो में प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

Kaynes Technology Share Price

केनेस टेक्नोलॉजी के जबरदस्त तिमाही नतीजे के बाद आज बुधवार को स्टॉक में 9% की बंपर तेजी आई है। कारोबार की शुरुआत में स्टॉक 2% की तेजी के साथ ओपन हुआ और उसके बाद थोड़े ही समय में 5081 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। केनेस टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 7822 रुपए और 52 वीक लो 2424 रुपए रहा है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में