80₹ से कम के इन 5 Penny Stock पर रखे नजर मार्केट एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

Top Stocks Under 80₹ 2024 : भारतीय शेयर बाजार रिटेल निवेशक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इसी बीच आज हम चर्चा करेंगे आपके पास पांच ऐसे स्टॉक के बारे में जिनकी शेयर प्राइस ₹50 से भी काम की है और मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन पर खरीदने की सलाह दिए और लक्ष्य भी बताया है जानते हैं विस्तार से मेगा सॉफ्ट लिमिटेड, मराल ओवरसीज, सुजलॉन एनर्जी, श्री रेणुका शुगर एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के स्टॉक के बारे में।

Suzlon Energy Ltd के बारे में

बता दे अभी के समय यह स्टॉक करीब 68 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इस प्राइस पर खरीदारी के हिसाब से ₹66 के आसपास का स्टॉप लॉस और ₹70 के टारगेट प्राइस को स्टॉक अचीव करता दिख सकता है ब्रोकरेज फर्म हैंड सेक्स सिक्योरिटीज के मार्केट एक्सपर्ट महेश एम ओझा जी ने इस स्टॉक में पॉजिटिव संकेत प्रदर्शित किया है 66 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ आने वाली भविष्य में 78 रुपए के टारगेट प्राइस को बढ़ाने की संभावना के साथ एक प्रोजेक्ट ग्रंथ की उम्मीद बताई है।

Central Bank Of India के बारे में

बता दे बैंकिंग सेक्टर का यह पेनी स्टॉक जो करीब 56 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है यदि ब्रोकरेज फर्म के द्वारा बताए हुए इस प्राइस में आप इस स्टॉक को ₹57 रुपए के आसपास भी खरीदते हैं तो आने वाले भविष्य में 64 रुपए तक इसकी ग्रंथ की संभावना ब्रोकरेज फर्म द्वारा बताई गई है जहां मार्केट एक्सपर्ट महेश एम ओझा जी ने अपनी प्रतिक्रिया प्रदर्शित की है।

Megasoft Ltd के बारे में

टेलीकॉम सेक्टर की है कंपनी जो साल 1999 से कम कर रही है 583 करोड रुपए के मार्केट कैप के साथ इस स्टॉक में ब्रोकरेज फिल्म के द्वारा₹100 का टारगेट प्राइस दिया गया है जहां 69 रुपए का स्टॉप लॉस भी बताया गया है क्षेत्र रुपए के प्राइस पर इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है।

Shree Renuka Sugar’s Ltd के बारे में

शुगर सेक्टर की यह कंपनी जो पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बिल्कुल आउट हो गई है मार्केट में इसकी चर्चा बिल्कुल नहीं हो रही है जा पहले यह स्टॉक काफी तेजी दिख रहा था इसी बीच मार्केट से आउटसाइड हो गया और 42 रुपए के प्राइस पर इसको ब्रोकरेज फॉर्म ने ₹40 के स्टॉपलॉस के साथ ₹42 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह प्रदर्शित की है।

Maral Overseas Ltd के बारे में

ब्रोकरेज नया पॉजिटिव संकेत दिखाएं स्टॉक आज के दिन भी 7% से ज्यादा की तेजी दिख रहा है इसके अलावा उन्होंने यहां पर सावधानी बरतने की भी सलाह दिए सोच समझ कर सावधानी के साथ निवेश की रणनीति बना अति आवश्यक रहने वाला है क्योंकि बाजार काफी जोखिम होंगे अधीन अभी के समय ट्रेड कर रहा है जिसका असर इन स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।

https://apanikhabr.in/suzlon-energy-share-big-updates-today/
https://apanikhabr.in/vishal-mega-mart-share-price-target-2025-to-2040/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment