Laxmi Dental Share Price Target: लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की सोमवार को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन 28% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए हम Laxmi Dental Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040 आदि के बारे में जानते हैं।
कब आया था आईपीओ
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जनवरी से 15 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। लक्ष्मी डेंटल कंपनी ने आईपीओ के जरिए 998.06 करोड़ रुपए जुटाए है। इस आईपीओ में 560.06 करोड़ रुपए के 1.31 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया गया था।
Laxmi Dental IPO Price
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और 35 शेयर का लाॅट साइज था। इस आईपीओ में निवेशकों ने कम से कम 14124 रुपए का निवेश किया था और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल गया उन्हें 23% का जबरदस्त मुनाफा हुआ।
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की हुई धमाकेदार लिस्टिंग
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। आईपीओ 23% से अधिक के प्रीमियर के साथ लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के थोड़े ही समय बाद शेयर ऊपर चढ़ गए और कारोबार के अंत में 28.63% की बढ़त के साथ बंद हुए। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई पर 528 रुपए पर और एनएसई पर 542 रुपए पर लिस्टिंग हुई और उसके बाद शेयर में उछाल देखने को मिला।
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ ओवरऑल 114.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 110.38 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स का हिस्सा 147.69 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 75.1 गुना भरा था।
आईपीओ का उद्देश्य
ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेरहोल्डर्स को मिलता है। वहीं नए शेयर के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, कुछ सब्सिडियरीज में कर्ज चुकाने के लिए निवेश, नई मशीनरी की खरीदारी करने, सब्सिडियरी बिजडेंट डिवाइसेज को नई मशीनरी खरीदारी के लिए देने, और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Laxmi Dental Share Price Target 2025 to 2040
मार्केट एक्सपर्ट ने इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी है। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर को इसमें उचित स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड करने की सलाह दी गई है।
Year | Laxmi Dental Share Price Target |
---|---|
2025 | 620 |
2026 | 755 |
2027 | 883 |
2028 | 915 |
2029 | 1029 |
2030 | 1155 |
2040 | 5000 |
क्या करती है कंपनी?
लक्ष्मी डेंटल कंपनी की स्थापना जुलाई 2004 में हुई थी। यह एक एकीकृत दात प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिजेज, क्लियर एलाइनर्स थर्मोंफार्मिक शीट्स, पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाती है। लक्ष्मी डेंटल कंपनी प्रोडक्ट्स के डिजाइनिंग से लेकर मैन्युफैक्चर और डिसट्रीब्युटेशन यानी कि पूरा प्रोसेस खुद ही मैनेज करती है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज है, जिसमें से तीन मुंबई के मीरा रोड, दो बोइसर और एक कोचि में है।
read more:
- Zomato Q3 Results: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, मुनाफे में आई भारी गिरावट, अचानक 4% लुढ़क गए शेयर
- Vodafone Idea के आएंगे अच्छे दिन? ₹12 से ₹15 पर जाएगा भाव, एक ही दिन में उछला 10%
- Jio Coin Share Update : Jio Coin के आने के बाद आ सकती हैं Ambani के Penny Stock में तेज़ी 2025 में !
- Suzlon Energy Share 2025 में कर सकता हैं मालामाल जाने कितना देगा रिटर्न !
- Post Office New Scheme: 42000₹ की राशि जमा करने पर मिलेंगे ₹2,48,465 रूपये जानें कैसे !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।