Malpani Pipes IPO: पहले ही दिन होगा 28% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस बैंड ₹85-₹90

Malpani Pipes IPO: मालपानी पाइप्स आईपीओ बुधवार 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। मालपानी पाइप्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 28% का जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। आईए जानते हैं कि यह ग्रे मार्केट में कितने रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Malpani Pipes IPO Date

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं या निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि 29 जनवरी को एक जबरदस्त आईपीओ खुलने जा रहा है।

मालपानी पाइप्स आईपीओ सदस्यता के लिए बुधवार 29 जनवरी 2025 को खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 31 जनवरी 2025 तक निवेश कर सकते हैं। मालपानी पाइप्स आईपीओ के जरिए कंपनी 25.1 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 28.80 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Malpani Pipes IPO Price

मालपानी पाइप्स आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपए से 90 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,44,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निदेशक के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 2,88,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Malpani Pipes IPO Allotment

मालपानी पाइप्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 3 फरवरी 2025 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट नहीं होता है उन्हें मंगलवार 4 फरवरी, 2025 को रिफंड कर दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हो जाता है उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

Malpani Pipes IPO Listing

मालपानी पाइप्स आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार 5 फरवरी 2025 को बीएसई और एसएमई पर होगी। मालपानी पाइप्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है।

मालपानी पाइप्स आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Malpani Pipes IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मालपानी पाइप्स आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 27.78% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 115 रुपए पर हो सकती है।

आईपीओ का उद्देश्य

मालपानी पाइप्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नई मशीनरी की खरीद के लिए, ऋण चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी यह उच्च श्रेणी के प्लास्टिक पाइपों के निर्माण करती है। कंपनी हाई डेंसिटी पॉलिइथिलीन पाइप, मीडियम डेंसिटी पॉलीएथिलीन पाइप और लीनियर लो डेंसिटी पालीइथिलीन पाइप प्रदान करती है, जो सभी इसके ब्रांड नेम “वोल्स्टार” के तहत बेचे जाते हैं।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment