Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। यह आईपीओ निवेशकों को 107% का जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा डबल होने वाला है। अगर आपने भी अभी तक इस आईपीओ में निवेश नहीं किया है तो आज आपके पास आखिरी दिन है, जी हां आपने सही सुना।
Mamata Machinery IPO Details
अगर आप भी बहुत दिनों से किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे या किसी अच्छी आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके पास सुनहरा मौका है।
ममता मशीनरी आईपीओ गुरुवार 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुला था और आज सोमवार 23 दिसंबर को बंद होगा, इसका मतलब यह है कि आज निवेशकों के पास निवेश करने के लिए आखिरी दिन है। ममता मशीनरी आईपीओ के जरिए कंपनी 179.39 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 0.75 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।
IPO Open Date | Thursday, December 19, 2024 |
IPO Close Date | Monday, December 23, 2024 |
Basis of Allotment | Tuesday, December 24, 2024 |
Initiation of Refunds | Thursday, December 26, 2024 |
Credit of Shares to Demat | Thursday, December 26, 2024 |
Listing Date | Friday, December 27, 2024 |
ममता मशीनरी आईपीओ प्राइस बैंड
ममता मशीनरी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹230 से 243 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 61 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,823 रुपए का निवेश करना होगा।
आईपीओ कब होगा अलॉट
ममता मशीनरी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 24 दिसंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें 26 दिसंबर 2024 को शेयर दे दिए जाएंगे और जिन्हें आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।
ममता मिशनरी आईपीओ लिस्टिंग
ममता मशीनरी आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसकी लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 तय की गई है।
ममता मशीनरी कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर की गई है। महेंद्र पटेल, चंद्रकांत पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी कंपनी के प्रमोटर है।
ममता मिशनरी आईपीओ जीएमपी
ममता मशीनरी आईपीओ आज सोमवार को ग्रे मार्केट में 260 रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि यह आईपीएल विश्वकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 107% का जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 503 रुपए पर हो सकती है।
क्या करती है कंपनी?
ममता मिशनरी लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 1979 में हुई थी। यह कंपनी प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सटूजन उपकरण बनाने के लिए मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। इसी के साथ एफएमसीजी खाद्य और पेय उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है।
Read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Defence PSU Stock पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर बन सकता है रॉकेट
- क्या भारतीय शेयर बाजार फिर गिरने वाला है कितना हो सकता है नुकसान ?
- KPI Green Energy ने बोनस शेयर का किया ऐलान, एक शेयर पर पाएं एक शेयर फ्री, पैसा डबल
- Zomato Share में धुआंधार तेजी के संकेत! निवेशकों का पैसा होगा डबल, जोमैटो पहली बार BSE सेंसेक्स में होगा शामिल
- Suzlon Energy को लेकर ये क्या कह दिया मार्केट एक्सपर्ट ने? अब क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold ?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।