MobiKwik Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

MobiKwik Share Price Target: शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है। इसी गिरावट के बीच मोबिक्विक आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है और लिस्टिंग के बाद मोबिक्विक शेयर 30% और बढ़ गया है। आईए हम MobiKwik Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040 के बारे में जानते हैं।

MobiKwik IPO Listing Price

ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध करवाने वाली कंपनी मोबिक्विक का आईपीओ आज शेयर बाजार में 60% के प्रीमियर के साथ लिस्ट हुआ है‌ इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों को मोबिक्विक आईपीओ अलॉट हुआ था उन्हें 60% का जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है और एक यह खास बात है कि यह आईपीओ लिस्ट होने के बाद 30% और चढ़ गया है यानी कि निवेशकों को 90% का बंपर रिटर्न मिला है।

MobiKwik IPO

मोबिक्विक आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज 18 दिसंबर को आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 572 करोड़ रुपए जुटाए है और 2.05 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपए से 279 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और यह इश्यू प्राइस से 60% प्रॉफिट के साथ लिस्ट हुआ है। मोबिक्विक कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2% है। कंपनी के शेयरों में अभी भी जबरदस्त तेजी जारी है।

125.69 गुना हुआ सब्सक्राइब

मोबिक्विक आईपीओ तीसरे और आखिरी दिन 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ और 1.18 करोड़ शेयरों के लिए 141,72,86,992 शेयरों के लिए बोलियां मिली।

मोबिक्विक आईपीओ 141.78 गुना रिटेल निवेशकों की ओर से भरा गया। जबकि NII निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 114.7 गुणा और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स में 125.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।

One MobiKwik Systems Limited के बारे में

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2008 में हुई थी। यह एक फिटेक कंपनी है जो की प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

कंपनी मोबाइल रिचार्ज, बिजली और क्रेडिट कार्ड, बिल जैसे उपयोगिता बिलों का पेमेंट करने, खुदरा दुकानों और ईंधन स्टेशन सहित ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के व्यापारियों से खरीदारी करने, बैंक बैलेंस की जांच करने, फोन नंबर, यूपीआई आईडी या बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने जैसी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है।

MobiKwik Share Price

मोबिक्विक आईपीओ ने लिस्टिंग की पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह आईपीओ अब 85.76% की बढ़त के साथ 517.95 पर कारोबार कर रहा है। मोबिक्विक कंपनी में 65.79 प्रतिशत रिटेल और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है, जबकि 34.21% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

MobiKwik Share Price Target 2025 to 2040

मोबिक्विक आईपीओ में लिस्ट होने के बाद अभी भी तेजी जारी है। इस तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने 2025 से लेकर 2040 तक टारगेट प्राइस बताए हैं। आइए जानते हैं।

YearsTarget price ( rupees) 
2025550-620
2026631-690
2027700-750
2028793-834
2029840-894
2030902-956
20401800
https://apanikhabr.in/suzlons-father-can-become-penny-stock-worth-3-big-merger/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment