Navratna PSU Stock NBCC: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को एनबीसीसी ने जानकारी दी है कि उसे 368 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और स्टॉक 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
Navratna PSU Stock NBCC Order Details
शेयर बाजार में कई दिनों के उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। इसी बीच एनबीसीसी लिमिटेड को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। एनबीसीसी लिमिटेड ने आज शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे लगभग 368 करोड़ रुपए का एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दम पर आज यह Navratna PSU Stock NBCC अच्छी खासी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।
एनबीसीसी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर
स्टॉक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे अलग-अलग पार्टी से करीब 368 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसमें IIT Roorkee, Varanasi Development Authority और पावरग्रिड शामिल है.
- IIT Roorkee ने NBCC को 24.38 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को IIT रूड़की, उत्तराखंड में इंटरनल EI, HVAC, फायरफाइटिंग, फायर अलार्म, लिफ्ट, ऑडियो विजुअल सिस्टम, CCTV और BMS इंस्टालेशन और डेवलपमेंट वर्क सहित मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निर्माण के लिए दिया गया है.
- Varanasi Development Authority (VDA Varanasi) ने NBCC को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को इंग्लिशिया लाइन पर जवाहरलाल नेहरू कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए दिया गया है.
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने NBCC को 44.37 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. ये ऑर्डर कंपनी को AIIMS गोरखपुर में 500 बेड वाला मल्टी स्टोरी विश्राम सदन बनाने के लिए दिया गया है.
एनबीसीसी शेयर परफॉर्मेंस
एनबीसीसी का शेयर आज आर्डर मिलते ही जबरदस्त बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनबीसीसी का स्टॉक आज 2.03% की बढ़त के साथ 93.96 पर पहुंच चुका है। एनबीसीसी का 52 वीक हाई 139.83 और 52 वीक लो 52% रहा है।
एनबीसीसी का मार्केट कैप 24,862 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.40% है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक में 61.75% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 25.12% रिटेल निवेशकों की और 5.62% अन्य निवेशकों को हिस्सेदारी है।
3 साल में दिया 237 प्रतिशत का रिटर्न
एनबीसीसी के स्टॉक में पिछले हफ्ते 3%, पिछले 1 महीने में 1%, पिछले 3 महीने में 17% और पिछले 6 महीने में 11% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक ने 78% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 3 साल में 237 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में यह स्टॉक 315% से ज्यादा उछल चुका है।
read more
- Upcoming IPO: साल के आखिरी दिन खुलेंगे यह दो आईपीओ GMP जानकार हो जाएंगे हैरान!
- Tata Motors, L&T, Suzlon सहित इन 4 Stocks पर आया बड़ा टारगेट, 57% का मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
- कमजोर बाजार में भी Sagility india Share में लगा अपर सर्किट, क्या बनेगा अगला Suzlon?
- कमाई करने का मौका आ गया है 45 करोड़ रुपए का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹13-₹14 प्रति शेयर
- कहीं बिखर ना जाएं Suzlon Energy, लगा ₹20 लाख का जुर्माना, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- Kfintech Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।