Navratna PSU Stock RVNL: आरवीएनएल एक ऐसा नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक है, जिसको कई दिनों के बाद गुड न्यूज़ मिलती रहती है। आज 7 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा अपडेट आया है कंपनी ने बताया है कि उसने दुबई की कंपनी GBHIC के साथ हाथ मिलाया है।
Navratna PSU Stock RVNL पर आया बड़ा अपडेट
नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक विकास निगम लिमिटेड पर आज 7 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा अपडेट आया है। रेलवे पीएसयू ने दुबई संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी जीबीएच इंटरनेशनल कांट्रैक्टिंग एलएलसी के साथ हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी GCC के खाड़ी देश जैसे बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई में सिविल इंफ्रा कारोबार में संभावना की तलाश करेगी। आज 7 जनवरी को आरबीएल के शेर अच्छी खासी तेजी के साथ बंद हुए हैं। फिलहाल मार्केट एक्सपर्ट ने इस नवरत्न पीएसयू स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।
Navratna PSU Stock RVNL ने किया समझौता
रेल विकास निगम लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य जीसीसी देश में सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए मिलकर काम करना है। जीबीएचआईसी दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक कंपनी है जो सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करती है। यह समझौता रेल विकास निगम लिमिटेड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने कारोबार का विस्तार करने का एक सुनहरा अवसर है।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने इससे पहले विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक समझौता पत्र पर साइन किया था। इस समझौते का उद्देश्य वीपीएन में इंटरनल फ्लाईओवर का निर्माण करना है, ताकि कार्गो की निकासी को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही ट्रैफिक के बेरोक टोक में बाधा डालने वाले 11 लेवल क्रॉसिंग को समाप्त किया जा सके। वीपीएन भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है। यह देश के सबसे बड़े और व्यस्त बंदरगाहों में से एक है।
आरवीएनएल शेयर परफॉर्मेंस । Navratna PSU Stock RVNL
रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टॉक आज मंगलवार को 1.39 प्रतिशत के बढ़त के साथ 416.15 रुपए पर बंद हुआ है। आरवीएनएल का 52 वीक हाई 647 और 52 वीक लो 181.30 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 80,528 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.51% है।
1 साल में दिया 125% का रिटर्न
नवरत्न रेलवे पीएसयू स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 124.37% का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो 1081% और 5 सालों में 1623% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
read more:
- Suzlon Energy को छोड़ो इस 3₹ के Penny Stock को देखो मौका कमाई का ?
- ₹3 के Penny Stock पर टूट पड़े निवेशक, बनाए रखें नजर, बदल सकती है जिंदगी!
- लग गया 50₹ से भी कम का Penny Stock हाथ जाने क्या हैं स्टॉक का नाम ?
- Parmeshwar Metal Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।