Navratna Railway PSU ने जारी किए तिमाही नतीजे, देगी 85% का डिविडेंड, इस दिन है रिकॉर्ड डेट..

Concor Q3 Results: Navratna Railway PSU स्टॉक Concor ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं इसी के साथ कंपनी ने निवेशकों को 50% का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आईए जानते हैं कि इसकी रिकॉर्ड डेट कब है?

Concor Q3 Results

नवरत्न रेलवे कंपनी कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने कल बाजार बंद होने के बाद तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2.69% की बढ़त दर्ज हुई है। आय में गिरावट आई है, वहीं कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। गुरुवार को कारोबार के दौरान Concor का शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है। तो वहीं आज इस रेलवे पीएसयू स्टॉक में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

Concor का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 325.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 340.52 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के आय 2205 करोड़ रुपए से घटकर 2202 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 930.79 करोड़ रुपए से बढ़कर ₹900 हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10.1% घटकर दिसंबर तिमाही में 517.4 करोड़ रुपए हो गया। वहीं मार्जिन 235 bps गिरकर 21.1% हो गया है।

Navratna Railway PSU Concor ने किया डिविडेंड का ऐलान

Concor कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है की तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ₹5 वाले हर एक शेयर पर 4.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देगी। कुल मिलाकर कंपनी की तरफ से 258.95 करोड़ रुपए डिविडेंड के तौर पर बांटे जाएंगे। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी 2025 तय की गई है और डिविडेंड का भुगतान 18 फरवरी, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

Concor Share Price

कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में आज 3% से ज्यादा के गिरावट देखने को मिल रही है और स्टॉक 732.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। काॅनकाॅर शेयर का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 704.55 रुपए रहा है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 18% की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं पिछले तीन सालों में 13% की बढ़त दर्ज की गई है। अगर बात की जाए पिछले 5 सालों की तो Concor ने 26% का रिटर्न दिया है।

Concor Dividend history

Concor कंपनी का यह साल 2025 का पहला डिविडेंड है इससे पहले वर्ष 2024 में कंपनी अपने शेयर धारकों को सात बार डिविडेंड दे चुकी है।

  • पहला, 24 जनवरी 2024 को ₹4 प्रति शेयर
  • दूसरा, 7 फरवरी 2024 को ₹4 प्रति शेयर
  • तीसरा, 16 मई 2024 को 2.50 रुपए प्रति शेयर
  • चौथा, 8 अगस्त 2024 को ₹2 प्रति शेयर
  • पांचवा, 17 सितंबर 2024 को 2.50 रुपए प्रति शेयर
  • छठा, 29 अक्टूबर 2024 को 3.25 रुपए प्रति शेयर
  • सातवां, 14 नवंबर 2024 को 3.25 रुपए प्रति शेयर

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment