New year Picks 2025: वर्ष 2024 में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा। उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी और सेंसेक्स लगातार 9 वें साल बढ़े हैं और इनमें लगभग 9% की बढ़त देखने को मिली है। अब नया साल शुरू होने वाला है और मार्केट एक्सपर्ट ने इस आने वाले साल 2025 के लिए कुछ ऐसे स्टॉक्स बताए हैं जो कि निवेशकों को 70% तक का बंपर रिटर्न दे सकते हैं।
New year Picks 2025
ITD Cementation Share Price Target 2025
प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने आईटीडी सीमेंटेंशन इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक के लिए 820 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। फिलहाल स्टॉक का प्राइस 532 रुपए है और यह अपने मौजूदा भाव से 54 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
आईटीडी सीमेंटेंशन इंडिया का स्टॉक शुक्रवार को 0.28% की बढ़त के साथ 532.10 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक हाई 694.45 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 256.40 रुपए है।
Lupin Share Price Target 2025
ब्रोकरेज फर्म ने फार्मा कंपनी लूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए ₹2800 का टारगेट प्राइस बताया है।
शुक्रवार को लूपिन का स्टॉक 2.13% की बढ़त के साथ 2228 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 26% की तेजी देखने को मिल सकती है।
Sheela Foam Share Price Target 2025
ब्रोकरेज फर्म ने नए साल पर शीला फोम के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इसके लिए ₹1500 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को शीला फोम का शेयर 0.06% की गिरावट के साथ 987.45 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 52% की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।
Shree Pushkar Chemicals Share Price Target 2025
डाई एंड पिगमेंट्स कंपनी श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 551 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। शुक्रवार को स्टॉक में 6% की शानदार तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक 326.55 रुपए पर बंद हुआ है। मौजुदा भाव से स्टॉक में 69% का बंपर रिटर्न मिल सकता है।
Welspun Enterprises Share Price Target 2025
वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के स्टॉक को 784 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. करंट प्राइस 600 रुपये है. इस भाव से शेयर में आगे 31% का अपसाइड दिख सकता है.
Read more
- Unimech Aerospace Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है ये Pharma Stock, कंपनी पहली बार कर रही है Stock Split
- Best Stocks 2025: नए साल पर खरीदे ये 5 स्टॉक्स, होगा 63% का तगड़ा मुनाफा!
- Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।