NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और लिस्टिंग से लेकर अब तक काफी चर्चा में रही है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर मिला है और इस आर्डर के दम पर स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुआ है।
NTPC Green Energy Order Details
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी,एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड पर इस हफ्ते बड़ा अपडेट आया है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने शनिवार को जानकारी दी है कि उसने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफलता हासिल की है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
NTPC Green Energy Order: यूपीपीसीएल से लेटर ऑफ अवार्ड का इंतजार
NTPC Green Energy की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह टेंडर, जिसका उद्देश्य “टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत भारत में 2000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सौर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए सोलर एनर्जी डेवलपर्स का चयन” करना था, 3 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. एनटीपीसी आरईएल ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटा के प्रभावशाली टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल की. यूपीपीसीएल से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है.
NTPC Green Energy Order: अक्टूबर में आया था IPO
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO अक्टूबर में आया था.बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की बाद में कंपनी का शेयर 12.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइज तय किया गया था.
NTPC Green Energy Share Price
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान NTPC Green Energy का शेयर BSE पर 0.35% या 0.45 अंकों की तेजी के साथ 128.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.12 % या 0.15 अंकों की बढ़त के साथ 128.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर आईपीओ के बाद 5.30% तक चढ़ गया है. हालांकि, साल के पहले तीन दिन में शेयर 0.86% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 155.35 और 52 वीक लो 111.50 रुपए है. NTPC Green Energy का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है.
read more:
- तहलका मचाएगा ये Railway Stock, मिला बहुत बड़ा ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर
- कमाई का मौका, Suzlon Energy में आ सकती है बंपर तेजी, 5 सालों में दिया 2,200% का तगड़ा रिटर्न!
- गिरते बाजार में 20% चढ़ा ये PSU Stock, एक हफ्ते में दिया 40% रिटर्न, क्या जारी रहेगी तेजी?
- इस Railway PSU Stock को लगातार मिल रहे है ऑर्डर पर ऑर्डर, रखें नजर, फोकस में रहेगा स्टॉक
- Tata Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Dmart Share Price: कमजोर बाजार में आई 15% की बंपर तेजी, पैसा होगा डबल!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।