PC Jeweller Shares Update : आज हम आप सभी के बीच एक ऐसी कंपनी की चर्चा करने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस केवल 18 रुपए के आसपास है पिछले 1 वर्ष में स्टॉक ने 412 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न निवेशकों के बीच प्रदान किया है और अभी के समय यह स्टॉक चर्चा में आया है अपने प्राइस को लेकर हर दिन तेजी दिख रहा है एक महीने में कभी करीब 26 परसेंट भाग चुका है जानते हैं इसके बारे में विस्तार से आखिर पीसी ज्वेलर्स का स्टॉक आगे क्या कमाल करने वाला है।
PC Jeweller Shares के मुख्य अपडेट
आपको बता दे 9842 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन और 18 रुपए के शेयर प्राइस ₹1 की फेस वैल्यू के साथ आगे बढ़ रही है कंपनी पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड का स्टॉक काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग इसके अलावा सेल भी करती है गोल्ड ज्वेलरी डायमंड ज्वेलरी और सिल्वर आइटम्स को कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट पर नजर डाले
इस साल सितंबर 2024 में 505 करोड रुपए की सेल्स रही जॉय का नेट प्रॉफिट करीब 179 करोड रुपए का नजर आ रहा है यहां प्रमोटर्स भी करीब 47 परसेंट की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं और 4% से ज्यादा की होल्डिंग यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की बनी हुई है लेकिन पब्लिक होल्डिंग कंपनी में धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ती जा रही है फंडामेंटल इतने अच्छे अन्य क्वार्टर रिजल्ट्स में काफी इंप्रूवमेंट दिखाई दे रहा है।
PC Jeweller Share के कुछ मुख्य बिंदु
अभी के समय देखे तो पिछले कुछ समय में इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग घटी है सेल्स गोविंद ने अच्छी नजर नहीं आ रही है लेकिन कंपनी के पास कर्ज भी धीरे-धीरे इंप्रूव नहीं हो रहा है वर्किंग कैपिटल धीरे-धीरे डाउन होती नजर आ रही है जिस वजह से लॉन्ग तक के हिसाब से यह स्टॉक इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिख रहा है लेकिन धीरे-धीरे अपने स्टॉक को बढ़ाने में लगा हुआ है फाइनेंशियल फंडामेंटल को देखने अति आवश्यक है क्योंकि बिना सोचे समझे निवेश की रणनीति काफी नुकसान कर सकती है. कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को अच्छे से नजर में अंदाज रखते हुए इसके सेक्टर को समझते हुए एक सही योजना बना सकते हैं।
Date | Promoter % | Pledge % |
---|---|---|
Sep 2024 | 54.53 | 0.00 |
Jun 2024 | 54.53 | 0.00 |
Mar 2024 | 54.53 | 0.00 |
Dec 2023 | 54.53 | 0.00 |
Sep 2023 | 54.53 | 0.00 |
Read more
- NTPC Green Energy Share में 26 दिसंबर को दिखेगा बड़ा मुव, जानें स्टॉक में तेजी या मंदी?
- यह कंपनी 1 शेयर के बदले देगी 10 शेयर Free और 10 शेयर पर देगी 8 Bonus Share!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
- NBCC Share पर आई गुड न्यूज़, आज फॉक्स में रहेगा स्टॉक!
- Linc Bonus Share: एक शेयर पर पाएं एक शेयर फ्री, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट!
- Vodafone Idea ₹55,000 करोड़ का करेंगी निवेश, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?
- 500 रुपए के पार जाएगा BEL PSU Stock, 1 साल में निवेशकों का पैसा किया डबल!
- इस Defence Stock पर आया बड़ा अपडेट, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।