PC Jeweller Shares Update होगा कमाल पैसा होगा डबल जाने ?

Date
PC Jeweller Shares Update
---Advertisement---

PC Jeweller Shares Update : आज हम आप सभी के बीच एक ऐसी कंपनी की चर्चा करने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस केवल 18 रुपए के आसपास है पिछले 1 वर्ष में स्टॉक ने 412 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न निवेशकों के बीच प्रदान किया है और अभी के समय यह स्टॉक चर्चा में आया है अपने प्राइस को लेकर हर दिन तेजी दिख रहा है एक महीने में कभी करीब 26 परसेंट भाग चुका है जानते हैं इसके बारे में विस्तार से आखिर पीसी ज्वेलर्स का स्टॉक आगे क्या कमाल करने वाला है।

PC Jeweller Shares के मुख्य अपडेट

आपको बता दे 9842 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन और 18 रुपए के शेयर प्राइस ₹1 की फेस वैल्यू के साथ आगे बढ़ रही है कंपनी पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड का स्टॉक काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग इसके अलावा सेल भी करती है गोल्ड ज्वेलरी डायमंड ज्वेलरी और सिल्वर आइटम्स को कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट पर नजर डाले

इस साल सितंबर 2024 में 505 करोड रुपए की सेल्स रही जॉय का नेट प्रॉफिट करीब 179 करोड रुपए का नजर आ रहा है यहां प्रमोटर्स भी करीब 47 परसेंट की होल्डिंग लेकर बैठे हुए हैं और 4% से ज्यादा की होल्डिंग यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की बनी हुई है लेकिन पब्लिक होल्डिंग कंपनी में धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ती जा रही है फंडामेंटल इतने अच्छे अन्य क्वार्टर रिजल्ट्स में काफी इंप्रूवमेंट दिखाई दे रहा है।

PC Jeweller Share के कुछ मुख्य बिंदु

अभी के समय देखे तो पिछले कुछ समय में इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग घटी है सेल्स गोविंद ने अच्छी नजर नहीं आ रही है लेकिन कंपनी के पास कर्ज भी धीरे-धीरे इंप्रूव नहीं हो रहा है वर्किंग कैपिटल धीरे-धीरे डाउन होती नजर आ रही है जिस वजह से लॉन्ग तक के हिसाब से यह स्टॉक इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिख रहा है लेकिन धीरे-धीरे अपने स्टॉक को बढ़ाने में लगा हुआ है फाइनेंशियल फंडामेंटल को देखने अति आवश्यक है क्योंकि बिना सोचे समझे निवेश की रणनीति काफी नुकसान कर सकती है. कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को अच्छे से नजर में अंदाज रखते हुए इसके सेक्टर को समझते हुए एक सही योजना बना सकते हैं।

DatePromoter %Pledge %
Sep 202454.530.00
Jun 202454.530.00
Mar 202454.530.00
Dec 202354.530.00
Sep 202354.530.00

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में