Penny Stock: सेलविन ट्रेडर्स के शेयर पिछले दो हफ्तों से फोकस में है। शुक्रवार को कमजोर बाजार में भी शेयर में तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में बढ़त के साथ 4.62 रुपए पर बंद हुआ।
Penny Stock: Sellwin Traders
माइक्रो कैप डायवर्सिफाई कमर्शियल सर्विसेज कंपनी सेलविन ट्रेडर्स के शेयर पिछले दो हफ्तों से फोकस में है शेयर बाजार में पिछले दो हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं इस स्टॉक में पिछले दो हफ्तों से काफी तेजी देखने को मिली है और शुक्रवार को भी यह स्टॉक 0.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों ने पिछले दो हफ्तों में 13% की तेजी दर्ज की है।
सेलविन ट्रेडर्स को हाल ही में एक स्ट्रैटेजिक एसोसिएशन बनाने के लिए मुंबई स्थित शुभश्री ओवरसीज के साथ एक समझौता किया है। सेलविन ट्रेडर्स ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह सहायक कंपनी शुभश्री ओवरसीज में कुछ स्वामित्व रखेगा और कंपनी की यह डील 250 करोड़ रुपए में फाइनल हुई है।
Sellwin Traders ने किया समझौता
माइक्रो कैप कंपनी सेलवीन ट्रेडर्स ने सुभश्री कंपनी के साथ 250 करोड़ रुपए का समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसका शेयर धारिता प्रदर्शित का खुलासा नहीं किया है। इसमें कहा गया है की होल्डिंग कंपनी को एक निदेशक नियुक्त करने का अधिकार होगा। जबकि सहायक कंपनी को बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त करने का अधिकार होगा।
सुभश्री ओवरसीज, 250 करोड़ रुपए की एस ग्रुप का हिस्सा, रेडीमेड कपड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फूड प्रोडक्ट्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्यातक है। इसकी कंपनी एम एस फैशन्स वियर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार एक्सपोर्ट हाउस है। ग्रुप का औसतन टर्नओवर 250 करोड़ रुपए है।
Sellwin Traders Share Price
शुक्रवार को सेलवीन ट्रेडर्स का शेयर 0. 43% की बढ़त के साथ 4.62 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर कारोबार की शुरुआत में 4.69 रुपए पर ओपन हुआ था और कुछ हीसमय बाद 4.75 रुपए के इंट्राडे हाइपर पहुंच गया था। बीएसई एनालिस्ट डेटा से यह पता चलता है कि पिछले एक हफ्ते में सेलवीन ट्रेडर्स के स्टॉक में 4% की तेजी देखी गई है। जबकि पिछले दो हफ्तों में स्टॉक ने 13% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में Sellwin Traders के शेयर में 71 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि पिछले 2 सालों में 60% का रिटर्न दिया है।
इस पेनी स्टॉक दे पिछले 3 सालों में निवेशकों को 70% और 5 सालों में 90% का रिटर्न दिया है। सेलवीन ट्रेडर्स का 52 वीक हाई 5.89 और 52 वीक लो 2.36 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 104 करोड़ रुपए हैं और फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है।
Sellwin Traders Q3 Results
सेलवीन ट्रेडर्स कंपनी ने 16 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी के मुनाफे में हल्की बढ़त देखी गई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 10.19 प्रतिशत था और अब तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 10.94% हो गया है। कंपनी ने हाल ही में 5:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया था और इसी के साथ कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों को 1:8 के अनुपात में बोनस से देने की भी घोषणा की थी। स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2024 थी। वर्ष 2024 में कंपनी ने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिया था।
read more
- NTPC Green Energy ने जारी किया अपना पहला रिजल्ट, 18% बढ़ा मुनाफा, तूफानी तेजी के संकेत!
- Dividend Stock: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड देगी कंपनी, निवेशक हो जाएंगे मालामाल, रिकॉर्ड डेट नजदीक!
- Yes Bank Q3 Results: यस बैंक ने किया कमाल, तीसरी तिमाही में 164% का तगड़ा उछाल, फोकस में रहेंगे शेयर
- ICICI Bank Q3 Results: मुनाफे में 16% का जबरदस्त उछाल, क्या सोमवार को शेयर में आएगी बंपर तेजी?
- Suzlon Energy को मिला 486 MW का पांचवा बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! रखें कड़ी नजर
- Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका, कंपनी से 70000 करोड़ का छिना नेवी कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में होगा असर?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।