Penny Stock: आज हम एक ऐसे पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं जिसका प्राइस ₹1 से भी कम है और यह निवेशकों को मालामाल करता जा रहा है। पेनी स्टॉक का नाम है वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड। यह स्टॉक आज अपर सर्किट के साथ 0.88 रुपए पर बंद हुआ है।
Penny Stock: vaxtex Ctfab
भारतीय शेयर बाजार में कई दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वहीं आज 9 जनवरी को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और कारोबार के अंत में भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। निफ्टी में 0.69% और सेंसेक्स में 0.88% की गिरावट की देखी गई।
शेयर बाजार में चाहे कितनी भी गिरावट आ जाए परंतु कुछ ऐसे स्टॉक होते हैं जो गिरावट में भी अच्छी खासी तेजी के साथ कारोबार करते रहते हैं। आज हम एक ऐसे ही पेनी स्टाक की बात कर रहे हैं जो शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच में अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है और इसका प्राइस ₹1 से भी कम है।
वैक्सटेक्स कोटफैब शेयर प्राइस
वैक्सटेक्स कोटफैब शेयर आज 1.12% की बढ़त के साथ 0.88 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1.7 रुपए और 52 वीक लो 0.65 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 16 करोड़ रुपए है।
वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड कंपनी में 81.89% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है, जबकि 18.10% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।
वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड के पास 18.1% है। कंपनी पर 11.90 करोड़ रुपये का कर्ज है। साथ ही, कंपनी के पास ROCE -20.7% है। वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड का आरओई -29.2 प्रतिशत है। एफआईआई और डीआईआई की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है।
वैक्सटेक्स कोटफैब स्टॉक ने कितना रिटर्न दिया
वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिनों में 3.23% गिरावट आई हैं। वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड के शेयर पिछले महीने में 9.09% गिरावट आई हैं। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 16.67% की गिरावट आई है। वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 41.94% गिरावट आई हैं। पिछले पांच साल में वैक्सटेक्स कोटफैब कंपनी के शेयर 91.96% गिरावट आई हैं। इसके अलावा YTD के आधार पर वैक्सटेक्स कोटफैब लिमिटेड कंपनी के शेयर में 4.26% गिरावट आई है।
vaxtex Ctfab Limited
वैक्सटेक्स कॉटफ़ैब लिमिटेड, टेक्सटाइल से जुड़े कारोबार में लगी एक कंपनी है. यह कंपनी फैब्रिक प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग करती है. वैक्सटेक्स कॉटफ़ैब के मुख्य काम ये हैं
- सूटिंग, शर्टिंग, और अन्य एक्सेसरीज़ के लिए ग्रे फैब्रिक की प्रोसेसिंग करना
- अन्य फ़ैब्रिक और गारमेंट कंपनियों के लिए आउटसोर्सिंग करना
- कॉर्पोरेट ऑर्डर लेना
- परीक्षण और गुणवत्ता प्रबंधन का काम करना
- नवीनतम प्रौद्योगिकी और मशीनरी का इस्तेमाल करना
- कपड़ा और व्यापार के कपड़ा प्रसंस्करण का काम करना
read more
- Suzlon से भी ज्यादा तेजी दिखा रहा है ये एनर्जी स्टॉक, आई बड़ी खबर! रोज लगता है अपर सर्किट,
- SRF Share पर आया बड़ा अपडेट! गिरते बाजार में उछला 15%, निवेशक होंगे मालामाल,
- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks पर दिया बड़ा टारगेट, 2025 में मचाएंगे धमाल, 38% का देंगे बंपर रिटर्न
- Ola Electric SEBI Warning: ओला इलेक्ट्रिक को सेबी ने दी चेतावनी! शेयरों में आई भारी गिरावट, क्या होगा आज?
- Suzlon से भी ज्यादा तेजी दिखा रहा है ये एनर्जी स्टॉक, आई बड़ी खबर! रोज लगता है अपर सर्किट,
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।