Stock Split: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है।
Stock Split Pharma Stock
स्मॉल कैप फार्मास्यूटिकल कंपनी आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (Iol Chemical & Pharmaceuticals) के स्टॉक में शुक्रवार को 0.35% की गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 409.90 रुपए पर बंद हुआ। शेयर बाजार बंद होने के बाद स्मॉल कैप फार्मा कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि वह 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी और कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।
स्टॉक स्प्लिट का मुख्य उद्देश्य आमतौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।
स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है, जिससे कि एक शेयर के बदले निवेशकों को ज्यादा शेयर मिलते हैं। इसमें शेयरों की संख्या बढ़ती है और प्राइस कम होता है। लेकिन निवेशक के कुल निवेश की वैल्यू उतनी ही रहती है। इस कंपनी की कुल मार्केट के वैल्यू और निवेशकों की हिस्सेदारी भी उतनी ही रहती है।
स्टॉक स्प्लिट का फायदा
- शेयर सस्ते हो जाते हैं: छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है.
- लिक्विडिटी बढ़ती है: ज्यादा लोग शेयर खरीदते-बेचते हैं, जिससे ट्रेडिंग बढ़ती है.
- निवेशक बढ़ते हैं: ज्यादा निवेशक आकर्षित होते हैं क्योंकि शेयर की कीमत अब ज्यादा लोगों की पहुंच में होती है.
Iol Chemical & Pharmaceuticals Share Price
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स शुक्रवार को 0.35% की गिरावट के साथ 409.90 रुपए पर बंद हुआ है। आईओएल का 52 वीक हाई 500 रुपए और 52 वीक लो 330 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2,407 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड 1.22% है।
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में 50.10% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है, इसके अलावा 48.19% प्रमोटर्स की और 1.63% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Iol Chemical & Pharmaceuticals Share Price History
आईओएल केमिकल के स्टॉक में पिछले हफ्ते 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में 13% की बढ़त दर्ज हुई है। जबकि पिछले 3 महीने में 13% की गिरावट आई है। पिछले 1 साल में यह स्टॉक 13% तक टूट चुका है और पिछले 5 साल में इसने 145 % से ज्यादा का रिटर्न दिया हैं।
read more
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- Surya Roshni कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, पाएं 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, पैसा डबल!
- ₹70 से भी कम का यह स्टॉक देगा Suzlon को टक्कर, लगा 5% का अपर सर्किट!
- इस Railway PSU Stock ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, होगी ताबड़तोड़ कमाई!
- इस Navratna PSU Stock को मिला 368 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टाक, रखें नजर
- Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।