Power Stock: शेयर बाजार में आज मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, परंतु कुछ ही समय के बाद बाजार अचानक से गिर गया। इसी गिरावट के बीच इस पावर स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण आई है ।
Power Stock: Waaree Energies Share Price
देश की दिग्गज सोलर कंपनी वारी एनर्जीज ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट के स्वामित्व डेवलपमेंट और संचालन के बिजनेस में लगी एक फर्म से 180 मेगावाट क्षमता के सोलर मॉडल की आपूर्ति का आर्डर मिला है। वारी एनर्जीज का शेयर सोमवार को 1.20% की बढ़त के साथ ₹2635.75 रुपए पर बंद हुआ था।
वारी एनर्जीज को मिला बड़ा ऑर्डर
वारी एनर्जीज ने जानकारी दी है कि उसे भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजना के स्वामित्व विकास और संचालन के व्यवसाय में लगी एक फर्म से 180 मेगावाट क्षमता के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी गई है कि मॉडल की आपूर्ति वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होने वाली है। फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को एक प्रसिद्ध ग्राहक से 180 मेगावाट क्षमता के 16 मॉडल की आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ अवार्ड दिया गया है।
जानकारी मिली है कि वारी एनर्जीज ने इस महीने एनेल ग्रीन पावर इंडिया का अधिग्रहण किया है। एनेल ग्रीन पावर इंडिया (EGPIPL) यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। एनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट SRL की भारतीय शाखा है, खरीद के लिए कुल रकम 792 करोड रुपए तक है जो बाद में थोड़े बदलाव के साथ तय होगी। यह सौदा अभी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है और अगले तीन महीनों में पूरे होने की संभावना है।
EGPIPL के पास भारत में लगभग 640 मेगावाट एसी (जो कि 760 मेगावाट डीसी बनता है) बिजली बनाने वाले, चालू और निर्माणाधीन, सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट हैं. इनमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिनमें दूसरे भागीदारों का भी हिस्सा है, लेकिन मालिकाना हक का बड़ा हिस्सा ईजीपीआईपीएल के ही पास है. यह अधिग्रहण वारी एनर्जीज़ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे कंपनी को अपनी कमाई के तरीकों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Waaree Energies Share Performance
शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 0.75 अंक और सेंसेक्स 0.99 अंकों के गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। परंतु इसी गिरावट के बीच वारी एनर्जीज के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। यह स्टॉक लगभग 1% की बढ़त के साथ 2693 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
वारी एनर्जिज का 52 वीक हाई 3743 रुपए और 52 वीक लो ₹2300 रहा है। इस पावर स्टॉक ने आज 2721 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया है। कंपनी का मार्केट कैप 75721 करोड रुपए है।
Waaree Energies Share Price History
वारी एनर्जी कंपनी 28 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। कंपनी का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक खुला था और प्राइस 1427 और 1503 रुपए था। वारी एनर्जीज ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 5% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 9% की गिरावट आई है। जबकि पिछले तीन महीनों में 6% की तेजी देखने को मिली है।
read more:
- Zomato Q3 Results: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, मुनाफे में आई भारी गिरावट, अचानक 4% लुढ़क गए शेयर
- Vodafone Idea के आएंगे अच्छे दिन? ₹12 से ₹15 पर जाएगा भाव, एक ही दिन में उछला 10%
- Jio Coin Share Update : Jio Coin के आने के बाद आ सकती हैं Ambani के Penny Stock में तेज़ी 2025 में !
- Suzlon Energy Share 2025 में कर सकता हैं मालामाल जाने कितना देगा रिटर्न !
- Post Office New Scheme: 42000₹ की राशि जमा करने पर मिलेंगे ₹2,48,465 रूपये जानें कैसे !
- Laxmi Dental Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।