Penny Stock : दिसंबर 2024 के महीने में काफी अलग चीज दिखाई दे रही है शेयर बाजार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है इसी बीच चर्चा करेंगे ₹1 से भी कम प्राइस वाले एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में जो पिछले कुछ समय में काफी अच्छी तेजी दिखाई ने में सक्षम रहा और 9% से तेजी एक दिन में ही इसने 6 दिसंबर को दिखा दी जानते हैं इस कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल को विस्तार से और समझने का प्रयास करते हैं।
आपको बता दे इस कंपनी का नाम है Srestha Finvest Ltd मार्केट कैप इस कंपनी का 130 करोड रुपए का है शेयर प्राइस ₹1 से भी काम की है फेस वैल्यू ₹1 की बनी हुई है और बुक वैल्यू सही है स्टॉक कम दिखाई दे रहा है कंपनी की शुरुआत साल 1985 में हुई थी जहां कंपनी लोन फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेवाएं प्रदान करती है प्रॉफिट बिकॉज कंपनी की काफी अच्छी दिख रही है सेल्स देखे तो जून 2024 में कंपनी ने कमाल किया था
लेकिन सितंबर में वापस सेल्स में गिरावट आ चुकी है नेट प्रॉफिट कंपनी का नेगेटिव ही दिखाई दे रहा है हालत कंपनी के अच्छे नहीं है या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ना के बराबर की होल्डिंग रखते हैं इसके साथ ही यहां पर पब्लिक होल्डिंग बहुत ज्यादा हो चुकी है जो काफी नुकसानदायक होने वाली है क्योंकि ऐसी कंपनियों को ऑपरेटर आसानी से ऑपरेट कर लेते हैं और आम निवेशक का पैसा यहां फस जाता है।
जाने इस कंपनी के मुख्य फंडामेंटल
कंपनी डिविडेंड नहीं देती है मुख्य फंडामेंटल देखे तो कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 3 वर्षों में 39 परसेंट कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों की 66% और ROE इस कंपनी का माइंस 2% चल रहा है बैलेंस शीट देखे तो इक्विटी कैपिटल सितंबर 2024 क्वार्टर में 164 करोड रुपए का है और टोटल असेट्स करीब 242 करोड़ के बने हुए हैं यहां कोई क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस इच्छुक नहीं है लगातार हालात बिगड़ रहे हैं साल 2015 तक तो कंपनी की सेल्स जीरो दिखाई दे रही थी उसके बाद बड़ी लेकिन मार्च 2024 और जून 2024 में सेल्स में बढ़ोतरी दिखी लेकिन सितंबर में वापस गिरती हुई दिख रही है।
READ ALSO :
- Mishtann Foods Ltd में किया निवेश तो आपके लिए आई बड़ी बुरी खबर
- 95₹ का Penny Stock का IPO आ रहा है जबरदस्त 75₹ का GMP भी
- SJVN और NTPC Green Energy के स्टॉक्स में आ सकतीं हैं बड़ी गिरावट जानें कैसे
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।