इस PSU stock को मिला बड़ा ऑर्डर आई तेजी एक्सपर्ट दिखे बुलिश जाने टारगेट

PSU Stock : एक ऐसे स्टॉक की बात करने वाले हैं जिस पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा टारगेट प्राइस दिया गया है और स्टॉक काफी अच्छी तेजी दिख भी रहा है 17 जनवरी 2025 के दिन यह स्टॉक 5% से ज्यादा की तेजी दिखाया यह कंपनी साल 1973 से हैदराबाद में कार्य कर रही है सरकार की एंटरप्राइज कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस के अंदर आती है।

बता दे ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा इस स्टॉक में 354 रुपए का टारगेट प्राइस प्रदर्शित करते हुए 318 से लेकर 329 रुपए के बीच एंट्री की सलाह दी गई है और 312 रुपए का स्टॉप लॉस भी प्रदर्शित किया गया है कंपनी के द्वारा कहा गया है आने वाले 10 दिनों में यह टारगेट आपको प्राप्त होता दिख सकता है।

Mishra Dhatu Nigam के फाइनेंशियल

इस कंपनी के फाइनेंशियल पर नजर डालें तो क्वार्टरली रिजल्ट के अनुसार सितंबर 2024 में 262 करोड रुपए की इस कंपनी की सेल्स दिखाई दे रही है और नेट प्रॉफिट करीब 24 करोड रुपए के आसपास का है और इस कंपनी का EPS 1.26 का है इसकी कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ पिछले 3 वर्षों में 10% के आसपास है लेकिन इसके साथ ही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों में नेगेटिव चल रही है जो -18 परसेंट है।

Mishra Dhatu Nigam के फंडामेंटल

यह कंपनी स्पेशल मेटल सेगमेंट में मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य करती है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 6382 करोड रुपए का बना हुआ है 341 के आसपास इसका शेयर प्राइस है इस कंपनी की बुक वैल्यू ₹72 के आसपास की है ROE 7.00 % है एवं फेस वैल्यू भी ₹10 की बनी हुई है इसके साथ यह कंपनी अपनी निवेशकों के बीच काफी अच्छा डिविडेंड भी प्रदान करती है।

Mishra Dhatu Nigam का अब तक का रिटर्न

पिछले 1 वर्ष में यह स्टॉक 21 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है 5 वर्षों में करीब 105 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न इस कंपनी के द्वारा दिया गया है लिस्टिंग से लेकर अब तक 279 परसेंट का रिटर्न इस कंपनी के द्वारा दिया गया है किसी निवेशक ने लिस्टिंग के समय इस कंपनी में ₹100000 का निवेश किया होता तो उसके करीब आज 379000 बन गए होते।

https://apanikhabr.in/ireda-share-price-big-target-400-rs/

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment