PSU Stock REC Share Price: महारत्न पीएसयू स्टॉक आरईसी के शेयर में पिछले तीन महीनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यह स्टाॅक पिछले एक ही हफ्ते में 16% तक टूट चुका है, क्या आगे भी इसमें गिरावट जारी रहेगी आइए जानते हैं।
PSU Stock REC में आई भारी गिरावट
REC लिमिटेड का शेयर 10 जनवरी को 6.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते में 5 में से 4 स्तरों में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली और इस वजह से इस हफ्ते में 15% की गिरावट देखी गई है। 10 जनवरी की गिरावट के साथ स्टॉक में अपने हाल ही के उच्चतम स्तर 654 रुपए से 30% तक का करेक्शन देखने को मिला है । मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार स्टॉक में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
REC Share Price
REC का 52 वीक हाई 654 रुपए और 52 वीक लो 408 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1,21,036 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 3.48 प्रतिशत है।
क्या कहा मार्केट एक्सपर्ट ने
डीआरचैकसी फिनर्सल के हेमेन कपाड़िया जी का कहना है कि REC के शेयर में अभी और कुछ समय के लिए गिरावट जारी रह सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि REC में जो हाल ही में गिरावट देखी गई है उसकी रिकवरी अभी मुमकिन नहीं है।
REC शेयरहोल्डिंग पैटर्न
आरईसी शेयर में 52.63% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, इसके अलावा 21.23 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की और लगभग 12% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।
REC ने 5 साल में दिया 329% का रिटर्न
आरईसी ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 329 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 16 प्रतिशत, एक महीने में 20% और 3 महीने में 16% की गिरावट देखने को मिली है। और पिछले 6 महीना में 27% तक टूट चुका है। जबकि पिछले 1 साल में स्टॉक में 9% और 3 साल में 335% का रिटर्न दिया है।
क्या करती है कंपनी?
REC लिमिटेड को पहले रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह कंपनी देश में ऊर्जा क्षेत्र के वित्त पोषण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी देश में केंद्रीय/ राज्य क्षेत्र के बिजली उपयोगिताओं, राज्य बिजली बोर्डो, ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों में गैर सरकारी संगठन और निजी बिजली डेवलपर्स को ऋण प्रदान करती है, यह पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है।
read more
- इन दो IT कंपनियों के बीच हुई लड़ाई, कोर्ट पहुंचा मुकदमा, जानें क्या है मामला, शेयरों पर दिखेगा असर?
- Tata Motors में Q3 से पहले आएगी तूफानी तेजी! स्टॉक जा सकता है 900₹ के पार, पैसा होगा डबल!
- Tata Power पर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी! स्टॉक में भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- IRCTC Stock पर हो सकता है बड़ा धमाल 900₹ के होगा पार ?
- ये Railway PSU Stock गिरते बाजार में चढ़ा 5%, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, रखें कड़ी नजर…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।