Railway PSU Stock: शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। परंतु इस रेलवे पीएसयू स्टॉक में 5% की तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में 2% की तेजी के साथ बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट ने इस रेलवे पीएसयू स्टॉक को बाय रेटिंग देते हुए एक बड़ा टारगेट प्राइस बताया है। आईए जानते हैं।
Railway PSU Stock IRCTC Share Price
रेलवे टिकटिंग प्लेटफार्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के शेयर में शुक्रवार को गिरते बाजार में भी 5% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इस रेलवे पीएसयू स्टॉक में आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने IRCTC पर लगभग 18% का अपसाइड टारगेट बताया है, जिसके चलते शुक्रवार को कमजोर बाजार में भी शेयर में तेजी आई और कारोबार के अंत में 2% की बढ़त के साथ 779.15 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने दिया बड़ा टारगेट
Railway PSU Stock IRCTC पर Macquarie ने 900 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है। नए टारगेट और अच्छी रेटिंग को देखते हुए आईआरसीटीसी के स्टॉक में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली और दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4.83% की तेजी के साथ 800.75 रुपए के लेवल तक चला गया और नया इंट्राडे हाई बनाया।
Macquarie ने Railway PSU IRCTC के भारतीय रेलवेज में E- Ticketing और catering में मोनोपोली और रेलवे के आधुनिकीकरण को देखते हुए 2 गुना रिटर्न्स की उम्मीद जताई है. कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन भी ब्रोकरेज को अच्छी लगी है. 30% ROE और ROCE निवेशकों के लिए अच्छे हैं और 30 % का ही फ्री कैश फ्लो मार्जिन भी है .
IRCTC Share Performance
अगर आईआरसीटीसी के परफॉर्मेंस के बात कि जाए तो कंपनी ने पिछले 5 सालों में 328 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक हफ्ते में 1 प्रतिशत, 1 महीने में 6%, 3 महीने में 11% और 6 महीने में 24% से ज्यादा गिर चुका है, जबकि पिछले 1 साल में 15% और 3 साल में 9% से ज्यादा की गिरावट आई है।
आईआरसीटीसी के सितंबर तिमाही के नतीजे
सितंबर तिमाही के दौरान आईआरसीटीसी ने सालाना आधार पर 4.48% की वृद्धि के साथ 307.96 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो पिछले साल के समान तिमाही में 294 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान परिचालन में राजस्व 7.2% बढ़कर 1064 करोड़ रुपए हो गया, जबकि अन्य आय साल दर साल 27% बढ़कर 59.57 करोड़ रुपए हो गई।
- ₹1 से भी कम का यह Penny Stock मचा रहा है धमाल, टूट पड़े निवेशक, गिरावट में भी हुए मालामाल!
- 635 रुपए पर जाएगा ये फूड डिलीवरी स्टॉक, गिरते बाजार में किया कमाल, आई 4% की तूफानी तेजी!
- Suzlon से भी ज्यादा तेजी दिखा रहा है ये एनर्जी स्टॉक, आई बड़ी खबर! रोज लगता है अपर सर्किट,
- SRF Share पर आया बड़ा अपडेट! गिरते बाजार में उछला 15%, निवेशक होंगे मालामाल,
- TCS Q3 Result: अच्छे रहे तिमाही नतीजे, 12% का आया उछाल, क्या स्टॉक में आएगी तूफानी तेजी?
- IREDA Share Q3 रिजल्ट Live हुआ कमाल शेयर में गिरावट आ सकती हैं ?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।