Railway PSU Stock RVNL: रेलवे पीएसयू स्टॉक आरवीएनएल को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह रेलवे पीएसयू स्टॉक सोमवार को 3.83% की गिरावट के साथ बंद हुआ है, परंतु आज यह स्टॉक फोकस में रहने वाला है।
Railway PSU Stock RVNL
Railway PSU Stock RVNL: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) ने सोमवार, 30 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी रेलवे कंपनी ने कहा कि वह सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1 Bidder) बनी है. कमजोर बाजार में रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 3.83% की गिरावट के साथ 409.10 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order Details: ₹137.16 करोड़ का मिला ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, रेलवे कंपनी ने कहा कि सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए RVNL लोएस्ट बिडर घोषित हुई है. इसके तहत, RVNL सेंट्रल रेलवे के भुसावल – खंडवा सेक्शन के 2 x 25 KV ट्रैक्शन सिस्टम (स्कॉट कनेक्टेड ट्रांसफार्मर) में 132/55 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (SPs) और सब सेक्शनिंग पोस्ट (SSPs) के डिजाइन, सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी. इस वर्क ऑर्डर को 24 महीनों में पूरा किया जाना है.
16 दिसंबर को भी मिला था ऑर्डर
इससे पहले, 16 दिसंबर को RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला था. इसके तहत, मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रीच 3ए में सात नंबर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का कंस्ट्रक्श, यानी (1) हिंगना माउंट व्यू, (2) राजीव नगर, (3) वानाडोंगरी (4) एपीएमसी (5) रायपुर (6) हिंगना बस स्टेशन (7) हिंगना (बी) रीच 4ए में तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन, अर्थात् (1) पारडी (2) कापसी खुर्द (3) एनएमआरपी चरण-2 का ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने है. इस प्रोजेक्ट की कुल कॉस्ट ₹270 करोड़ है. इस ऑर्डर को 30 महीने के अंदर पूरा करना है।
वहीं, 12 दिसंबर को सरकारी रेलवे कंपनी को दक्षिण रेलवे से 1,10,86,49,140.99 रुपये का ऑर्डर मिला था. जु, 3 दिसंबर को RVNL को पूर्व मध्य रेलवे से 186,76,60,320.77 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था.
RVNL Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक्स RVNL की शेयर परफॉर्मेंस देखें तो इसने एक साल में निवेशकों को 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि इस साल शेयर अब तक 124% तक चढ़ चुका है. पिछले 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 500% और 3 वर्ष में 1112% रहा है।
Shareholding Pattern
Data | Sep 2023 | Dec 2023 | Mar 2024 | Jun 2024 | Sep 2024 |
---|---|---|---|---|---|
Promoters – | 72.84% | 72.84% | 72.84% | 72.84% | 72.84% |
President Of India | 72.84 | 72.84 | 72.84 | 72.84 | 72.84 |
FIIs – | 2.32% | 2.59% | 2.32% | 3.13% | 5.05% |
DIIs – | 5.83% | 6.08% | 6.18% | 6.77% | 6.33% |
Life Insurance Corporation Of India | 5.62 | 5.87 | 6.00 | 6.44 | 5.96 |
Public – | 19.01% | 18.50% | 18.66% | 17.25% | 15.78% |
Read more
- New year Picks: 2025 में यह 5 स्टॉक्स देंगे दमदार रिटर्न, 70% तेजी के संकेत, निवेशक होंगे मालामाल!
- IREDA Stock पर आया बड़ा अपडेट 2025 में करेगा धमाल ?
- 5 साल में 1900% का बंपर रिटर्न, अब ऑर्डर के दम पर स्टाॅक पकड़ेगा रॉकेट की रफ्तार
- मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी ने किया Bonus Share और Dividend का ऐलान!
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- खुशखबरी! कर्ज मुक्त हुआ Vodafone Idea, आएगी तूफानी तेजी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।