Railway Stocks: शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से बढ़त देखने को मिल रही है और कुछ ही दिनों में बजट भी पेश होने वाले हैं, तो बजट से पहले अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो यह 3 Railway Stocks खरीद सकते हैं ।अगले 15 दिनों के लिए मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इन स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस बताया गया है। आईए जानते हैं।
Railway Stocks
बजट का समय नजदीक आ रहा है। कल इकोनामिक सर्वे पेश किया जाएगा और परसो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बजट पेश करेंगे। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि रेलवे के लिए बजट में मेगा ऐलान हो सकता है। ऐसे में रेलवे स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट शेयरखान ने IRFC, IRCON और Titagarh Rail को अगले 15 दोनों के लिए चुना है। आईए जानते हैं कि इनका टारगेट प्राइस क्या है और कितने रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है, कहीं हॉल्ड तो नहीं करना?
IRFC Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने IRFC के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है और पहला 152 रुपए और दूसरा ₹160 का टारगेट प्राइस बताया है। एक्सपर्ट के अनुसार 138 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। आईआरएफसी कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है।
आईआरएफसी का शेयर आज गुरुवार को 4.7% की बढ़त के साथ 148.23 पर बंद हुआ है। आईआरएफसी के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में 7% की बढ़त देखने को मिली है, तो वहीं पिछले 1 साल में 13% की गिरावट आई है। 5 सालों में स्टॉक ने 500% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
IRCON Share Price Target
IRCON के शेयर के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने बाय रेटिंग दी है और 202 रुपए में खरीदने की सलाह है। एक्सपर्ट के अनुसार पहला 208 रुपए और दूसरा 212 रुपए टारगेट प्राइस है। स्टॉक में गिरावट आने पर 1395 पर स्टॉपलॉस रखना है। यह कंपनी रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का काम करती है।
IRCON के शेयर गुरुवार को 4.39% के बढ़त के साथ 202.70 रुपए पर बंद हुआ है। इस रेलवे स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 320% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 17% की गिरावट देखने को मिली है।
Titagarh Rail Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने Titagarh Rail के शेयर में 996 रुपए पर खरीदारी करने की सलाह दी है और 1025 पहला और 1045 दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। 966 पर स्टॉपलॉस रखना है।
Titagarh Rail के शेयर आज एक पॉइंट 36% की बर्थ के साथ 959 पॉइंट ₹50 पर बंद हुआ है स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 1583% का बंपर रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 साल में 13% की गिरावट दर्ज की है।
Titagarh Rail का 52 वीक हाई 1896.95 रुपए और 52 वीक लो 780.90 रुपए रहा है। इस स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 100% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 12,759 करोड़ रुपए हैं।
read more
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ITC Hotels लिस्ट होते ही लुढ़का 34%, डूब गए निवेशकों के पैसे! क्या करें निवेशक?
- Kaynes Technology Share Price: Q3 में हुआ जबरदस्त मुनाफा, स्टॉक में 9% का तगड़ा उछाल, होगा पैसा डबल?
- Suzlon Energy Q3 Results: तिमाही नतीजों में 91% बढ़ा मुनाफा,कल शेयर में होगा बड़ा धमाल!
- Denta Water Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Malpani Pipes IPO: पहले ही दिन होगा 28% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस बैंड ₹85-₹90
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।