Sagility india Share: सैगिलीटी इंडिया के शेयर में लगातार कई दिनों से अपर सर्किट देखने को मिल रहा है तो वही आज गुरुवार को भी स्टॉक 5% के अपर सर्किट के साथ 51.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सैगिलीटी इंडिया ने पिछले 1 महीने में ही लगभग निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। मार्केट एक्सपर्ट जेपी मार्गन ने सैगिलीटी इंडिया पर मजबूत बाय रेटिंग दी है।
Sagility india Share Price
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। इस दौरान सैगिलिटी इंडिया के शेयर में 5% की बंपर तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका मूल्य 51.35 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार आठवां दिन है जब इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई है।
1 महीने में 61% रिटर्न
सैगिलिटी इंडिया ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 71.11% का शानदार मुनाफा दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स करीब 2% गिरा है।
Sagility india Share Price Target
हाल ही में अमेरिकी निवेश बैंक जेपी मॉर्गन ने सैगिलिटी इंडिया पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही 54 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है।
52 वीक हाई और 52 वीक लो
कंपनी हेल्थकेयर सेगमेंट में टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन आधारित BPM सेवाएं प्रदान करती है। सैगिलीटी इंडिया का मार्केट कैप 22,896 करोड़ ।रुपए है। शेयर ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 51.37 रुपये और न्यूनतम स्तर 27.02 रुपये दर्ज किया है।
कंपनी की मजबूत स्थिति
जेपी मॉर्गन के अनुसार, हेल्थकेयर सेवाओं के क्षेत्र में सैगिलिटी इंडिया की स्थिति मजबूत है। अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर से भारत में बढ़ती आउटसोर्सिंग के चलते कंपनी को लाभ मिलने की उम्मीद है।
प्रमुख कारण:
- डीप डोमेन विशेषज्ञता और मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप
- उच्च EBIT मार्जिन, जो कंपनी के ऑपरेशन के स्केल और मुनाफे को बढ़ाने में सहायक है।
- नॉन-डिस्क्रिशनरी हेल्थकेयर खर्च, जो बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद रेवेन्यू और आय को स्थिरता प्रदान करता है।
जेपी मॉर्गन ने वित्तीय वर्ष 2024-2027 के दौरान कंपनी के Earnings में 50% की सालाना कंपाउंडिंग ग्रोथ रेट का अनुमान दिया है, जिससे इसके सकारात्मक आउटलुक को और मजबूती मिली है।
इस मजबूत प्रदर्शन के चलते, सैगिलिटी इंडिया ने निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प के रूप में अपनी जगह बनाई है।
read more
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- कहीं बिखर ना जाएं Suzlon Energy, लगा ₹20 लाख का जुर्माना, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- Tata Capital IPO की खबर आते ही Tata के शेयर बने Suzlon Energy, आईं 12% की तगड़ी तेजी
- Suzlon को टक्कर देगा ये स्टॉक, गिरते बाजार में चढ़ा 9%, निवेशक होंगे मालामाल!
- DAM Capital Advisors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Ventive Hospitality IPO खरीदने की मची होड़, जानें Allotment, GMP सहित पूरी डिटेल्स!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।