Sai Life Sciences Share Price Target: साई लाइफ की हुई धांसू लिस्टिंग, 38% का दिया रिटर्न, जारी है तेजी!

Sai Life Sciences Share Price Target: साई लाइफ साइंसेज के शेयर की आज दमदार लिस्टिंग हुई है। 20% के प्रॉफिट के साथ लिस्ट होकर शेयर में दमदार तेजी अभी जारी है और 38% के प्रॉफिट के साथ 759 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

साई लाइफ साइंसेज की हुई जबरदस्त लिस्टिंग

देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कांट्रैक्ट रिसर्च डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन लाइफ साइंसेज के शेयर कि आज शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। शेयर आज बीएसई पर 20% की बढ़त के साथ और एनएसई पर 18% की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद शेयर में 18% की बढ़त देखने को मिली।

साई लाइफ साइंसेज आईपीओ

साई लाइफ साइंसेज आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपए से 549 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 3042.62 करोड़ रुपए जुटाए है।

इस आईपीओ में 950 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा ₹1 की फेस वैल्यू वाले 38,116,934 शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत पेशकश किया गया। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयर के जरिए जुटाए गए पैसों में से 720 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए होगा।

आईपीओ 10.27 गुना हुआ सब्सक्राइब

साई लाइफ साइंसेज आईपीओ 10.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 29.78 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशंस इन्वेस्टर्स के लिए 4.99 गुणा और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

साई लाइफ साइंसेज कंपनी के बारे में

साई लाइफ साइंसेज कंपनी की स्थापना जनवरी 1999 में हुई थी। यह कंपनी बायोटेक फर्म और वैश्विक फार्मा कंपनियों को स्मॉल मॉलिक्यूल न्यू केमिकल एंटिटीज की खोज कर उन्हें बनाने से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है।

वित्त वर्ष 2024 में और सितंबर 2024 छमाही में कंपनी ने 280 से अधिक फार्मा कंपनियों को नई खोज करने में मदद की जिसमें से 230 कंपनियों को तो एक ही महीने में सर्विसेज दी।

अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो यह लगातार मजबूत होती जा रही है। इस फार्मा कंपनी में रिटेल निवेशकों की 60.36% हिस्सेदारी है, जबकि 39.64% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

Sai Life Sciences Share Price Target 2024 to  2040

YearsTarget price ( rupees) 
2025550-620
2026631-690
2027700-750
2028793-834
2029840-894
2030902-956
20401800
https://apanikhabr.in/mobikwik-share-price-target-2025-2026-2027-2028-2029-2030-2040/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment