Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030,2040

Sat Kartar Shopping Share Price Target: सत करतार कंपनी कुछ ही दिनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है। निवेशक आईपीओ लिस्टिंग से पहले ही यह जानना चाहते हैं कि आगे आने वाले समय में यह कंपनी निवेशकों को कितना रिटर्न दे सकते हैं तो आइए हम जानते हैं।

Sat Kartar Shopping IPO

सत करतार शॉपिंग आईपीओ 10 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और मंगलवार 14 जनवरी 2025 को बंद होगा। सत करतार शॉपिंग कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.80 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और 41.73 लाख नए शेयर जारी करेगी।

क्या है प्राइस?

सत करतार शॉपिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹77 से ₹81  प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 1,29,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशक के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 2,69,200 रुपए का निवेश करना होगा।

Sat Kartar Shopping IPO Allotment Stutas

सत करतार आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार 15 जनवरी 2025 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलाॅट हो जाएगा, उन्हें गुरुवार 16 जनवरी, 2025 को शेयर दिए जाएंगे और जिन निवेशकों को आईपीओ आलोट नहीं होगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।

कब होगी लिस्टिंग?

सत करतार आईपीओ शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

Sat Kartar Shopping IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार सत करतार शॉपिंग आईपीओ जीएमपी ₹33 पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 41% का प्रॉफिट देने वाला है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 114 रुपए पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

सत करतार शॉपिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2 जून 2012 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है जो चिकित्सा और जीवन शैली प्रोडक्ट्स के लिए प्रकृति कल्याण समाधान प्रदान करने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025 To 2040

YearDelta Corp Share Price Target
2025250
2026352
2027485
2028602
2029720
2030825
20402000
https://apanikhabr.in/d-mart-q3-results/

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment