Saturday Stock Market Open: भारतीय शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं परंतु इस शनिवार 1 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे, जी हां अपने सही सुना 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी आम बजट पेश करेंगे और इस दिन शेयर बाजार में पूरे दिन रोजाना की तरह कारोबार होगा।
क्या शनिवार 1 फरवरी को खुलेगा शेयर बाजार?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी 1 फरवरी 2025 शनिवार को देश का आम बजट संसद में पेश करेंगे। आमतौर पर शनिवार और रविवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहते हैं। परंतु इस दिन बाजार में कारोबार होगा। जी हां, शनिवार 1 फरवरी को एनएसई और बीएसई दोनों खुले रहेंगे, रोजाना की तरह निवेशक ट्रेडिंग कर पाएंगे।
NSE और BSE ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें जानकारी दी है कि 1 फरवरी को लाइव ट्रेडिंग होगी और बजट 2025 के चलते स्पेशल ट्रेडिंग डे के रूप में मनाया जाएगा। यह पहला मौका नहीं है जब बजट के दिन शेयर बाजार शनिवार को खुलने जा रहा है, इससे पहले 1 फरवरी 2020 को, 28 फरवरी 2015 को भी बजट के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले थे।
Saturday Stock Market Open Time
शनिवार 1 फरवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार के खुलने की टाइमिंग रोजाना की तरह रहेगी। इक्विटी मार्केट सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:00 तक खुले रहेंगे, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में ट्रेडिंग का समय शाम 5:00 तक रहेगा। हालांकि सेटलमेंट हॉलीडे के कारण T-0 सेशन बंद रहेगा।
प्री मार्केट ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे के बीच होगी। इसके बाद रेगुलर मार्केट खुलेगा। 31 जनवरी शुक्रवार को हुई ट्रेडिंग को सोमवार 3 फरवरी को ही सेटल किया जाएगा। सभी मुख्य सेगमेंट जैसे इक्विटी कमोडिटी , डेरिवेटिव्स और इक्विटी डेरिवेटिव्स में भी आम दिनों की तरह ही ट्रेडिंग होगी।
शेयर बाजार पर बजट का असर
बजट भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। नए आर्थिक सुधार, वित्तीय योजनाएं और सरकारी खर्चों की रूपरेखा इस दिन तय की जाती है। जिसका शेयर बाजार की चाल पर सीधा असर पड़ता है। बजट के ऐलान के दौरान शेयर बाजार में वोलेटीलिटी देखने को मिल सकती है। निवेशकों और एनालिस्ट्स की नजरे इस पर टिकी रहेगी कि किसी सेक्टर को कितना फायदा या नुकसान होने वाला है।
भारतीय शेयर बाजार में अब लगातार चार दिनों से बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 1 प्रतिशत के बढ़त के साथ 23,488 रुपए पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं सेंसेक्स 0.88% की बढ़त के साथ 70436.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
read more
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ITC Hotels लिस्ट होते ही लुढ़का 34%, डूब गए निवेशकों के पैसे! क्या करें निवेशक?
- Navratna Railway PSU ने जारी किए तिमाही नतीजे, देगी 85% का डिविडेंड, इस दिन है रिकॉर्ड डेट..
- अगले 15 दिनों में कमाई का जबरदस्त मौका! Budget से पहले खरीदे ये 3 Railway Stocks
- Suzlon Share Price Target 2025: ₹80 के पार जाएगा यह पावर स्टॉक, लगातार कई दिनों से लग रहा है अपर सर्किट, रखें नजर!
- Bajaj Finance Share Price: Q3 में हुआ मुनाफा, स्टॉक में आई बंपर तेजी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।