SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !

Date
SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
---Advertisement---

SIP In Green Energy Mutual Funds : पिछले कुछ समय से भारत का मध्यम वर्गीय सेक्टर भारतीय शेयर बाजार में काफी रुचि दिखा रहा है रुचि दिखाने के साथ लगातार निवेश की रणनीति बना भी शुरू हो चुकी है जहां दुनिया के दिग्गज निवेशक शेयर बाजार में सूचीबद्ध तरीके से निवेश करने का मन बना रहे हैं वहीं आम निवेशक धीरे-धीरे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लैनिंग का रुझान देखते हुए इसको अच्छे से समझते हुए निवेश की रणनीति तैयार कर रहे हैं आज चर्चा करेंगे ग्रीन एनर्जी के दो ऐसे म्युचुअल फंड्स के बारे में जिनका सकारात्मक प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में दिख रहा है इनमें अच्छी खासी निवेश फंड की अपडेट्स भी आ रही है जिस वजह से इन दोनों फंड्स को काफी चर्चा में रखा जा रहा है।

SBI Energy Opportunities Fund Direct

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसे हम एसबीआई के नाम से जानते हैं उनकी तरफ से एसबीआई एनर्जी ऑपरेटिव फंड डायरेक्ट बनाया गया 26 फरवरी 2024 को किया गया था इसका मुख्य इन्वेस्टमेंट सेक्टर की कंपनियों में है जो यहां आप मिनिमम सिप इन्वेस्टमेंट ₹500 से कर सकते हैं और कम से कम लम सम ₹5000 से शुरुआत कर सकते हैं यह फंड काफी बड़ा है इसका उत्तर नीचे अपडेट कर दिया गया है आप विस्तार से इस फंड के बारे में जान सकते हैं और अच्छे से इस फंड की डिटेल्स को समझ सकते हैं।

Fund DetailsValue
Min. SIP Amount₹ 500.00
Min. Lumpsum Amount₹ 5,000.00
AUM (Assets Under Management)₹ 10,486.00 Cr
Expense Ratio0.59 %
Lock-in PeriodNo Lock in Period
Inception Date26 Feb 2024
Fund Age0 Years
BenchmarkNifty Energy TRI
Scheme TypeOpen Ended
Stamp Duty0.005% (from July 1st 2020)
Exit Load1% for Exit On Or Before 1 Year From The Date Of Allotment

DSP Global Clean Energy Fund Of Fund

यह फंड भी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ म्युचुअल फंड स्कीम है जो साल 2012 में शुरू हुई थी यह लगातार इन्वेस्टमेंट के परपस से काफी ज्यादा चर्चित है यहां मिनिमम इन्वेस्टमेंट आप ₹100 से शुरू कर सकते हैं पिछले 5 वर्षों में इसका 37 परसेंट रिटर्न रहा है आप अपने इन्वेस्टमेंट की जर्नी में इस फंड की सहायता ले सकते हो और इससे जुड़े बिंदुओं को समझते हुए सही निवेश की रणनीति बना सकती हो नीचे टेबल में फंड से जुड़े अपडेट दे दिए गए हैं।

Fund DetailsValue
Min. SIP Amount₹ 100.00
Min. Lumpsum Amount₹ 100.00
AUM (Assets Under Management)₹ 94.71 Cr
Expense Ratio1.54 %
Lock-in PeriodNo Lock in Period
Inception Date31 Dec 2012
Fund Age11 Years
BenchmarkMSCI ACWI IMI Clean Energy Infrastructure Index
Scheme TypeOpen Ended
Stamp Duty0.005% (from July 1st 2020)
Exit LoadNil

अंतिम निष्कर्ष

आपसे यही कहना चाहेंगे दोनों फंड्स के फाइनेंशियल भी आपको बता दिए गए हैं कितनी शुरुआत आपको करनी है इसके बारे में डाटा में दे दिया गया है बाकी आप अपने निवेश की रणनीति अच्छे से तैयार कर सकते हैं फंड के बारे में अच्छी जानकारी जताकर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ एक निवेश का मुहिम शुरू कर सकते हैं।

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में