SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !

Date
SJVN Ltd
---Advertisement---

SJVN Ltd Stock Update : दुनिया भर में जिस तरफ ग्रीन एनर्जी का दबदबा कायम हो रहा है इस तरह भारत की यह नवरत्न सरकारी कंपनी जो ट्रेडिशनल तरीके से बिजली जेनरेशन कर रही है और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स प्लांट के साथ अपनी बिजली खपत को बढ़ाने में भी लगी हुई है आज चर्चा करेंगे Topic के बारे में

मुख्य बिंदु जानने का जो इस स्टॉक पर काफी ज्यादा प्रभावशाली दिख रहे हैं पिछले 1 वर्ष में स्टॉक केवल 23 परसेंट का ही रिटर्न दे पाया है हालांकि 5 वर्षों में इसने काफी तगड़ा रिटर्न निवेशकों के बीच प्रदान किया जो 340 परसेंट का है कंपनी साल 2010 में शेयर बाजार में ₹24 के प्राइस पर लिस्ट हुई थी।

Table of Contents

SJVN Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 43833 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 112 रुपए के आसपास एक कंपनी डिविडेंड भी 1.61% का देती है इस कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 का है और बुक वैल्यू करीब ₹37 के आसपास ट्रेड कर रही है ROE भी 5% से ज्यादा कहे लगातार डिविडेंड देने में कंपनी सक्षम रही है और सेल्स ग्रोथ इस कंपनी की इतनी अच्छी दिखाई नहीं दे रही है

बता दे क्वार्टरली सेल्स देखे तो सितंबर 2024 में 1026 करोड़ की सेल्स और नेट प्रॉफिट करीब 440 करोड रुपए का रहा कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ इस कंपनी की 3 वर्षों की नेगेटिव रही है प्रमोटर्स या 81% होल्डिंग और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल 6% से ज्यादा की होल्डिंग रखते हैं।

SJVN की फ्यूचर ग्रोथ कैसी है

भविष्य की ग्रोथ देखें तो इस कंपनी की ग्रोथ की संभावना अभी के समय थोड़ी कम हो गई है हालांकि कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उतर जाती है तो काफी तगड़ा रिकॉर्ड बना सकती है क्योंकि उनके पास फ्लाइट और यूजर बेस पहले से बना हुआ है लेकिन जो ट्रेडिशनल तरीके से बिजली पैदा कर रहे हैं उसमें तो उन्होंने काफी अच्छा काम किया है लेकिन ग्रीन एनर्जी सेक्टर का धीरे-धीरे दुनिया भर में गायब हो रहा है

सरकारी भी इस सेक्टर को बढ़ावा देने में लगी हुई है इस वजह से इस कंपनी को भी इस सेक्टर में प्रभाव डालना पड़ेगा नहीं तो यह कंपनी काफी समस्याओं से जूझने वाली है भविष्य में जिस प्रकार प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है इस कंपनी को भी अपने ऑर्डर बुक को और मजबूत करना चाहिए।

Read More :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में