गिरते बाजार में भी निवेशक मालामाल, एक ही दिन में चढ़ा 19% सुशील केडिया की बाय रेटिंग के बाद मचा दिया धमाल!

Spandana Sphoorty: आज 8 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट के बीच स्पंदा स्पूर्ति के शेयर में 19% की बंपर तेजी आई है। स्पंदा स्पूर्ति के स्टॉक पर सुशील केडिया जी ने बाय रेटिंग दी थी, तब से लेकर अब तक स्टॉक यानी कि दो दिनों में 45% का रिटर्न दे चुका है।

स्पंदा स्पूर्ति में आई तूफानी तेजी

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी स्पंदा स्पूर्ति ने 2 दिन में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सीएनबीसी आवाज पर 7 जनवरी को सुबह 10:00 बजे के शो में सुशील केडिया जी ने स्पंदा स्पूर्ति पर बाय रेटिंग दी थी तब से लेकर अब तक स्टॉक में 45% की तूफानी तेजी आ चुकी है।

इस शेयर पर बात करते हुए सुशील केडिया जी ने कहा है कि यह शेयर इससे पहले भी फोर बैगर साबित हो चुका है। हो सकता है कि अब यह ₹500 वाला शेयर 1800 रुपए पर जा रुके। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि एक-दो दिनों में सिग्नल का इंतजार करोगे तो हो सकता है कि अगले हफ्ते जब हम फिर से मिले तब तक यह पांच बैगर मूव के लिए आगे बढ़ जाए।

क्या कहा सुशील केडिया जी ने?

स्पंदा स्पूर्ति स्टॉप पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि स्टॉक पर उनकी नजर बनी हुई है और वह बाइंग सिंगनल का इंतजार कर रहे हैं। अभी यह स्टॉक कंसोलिडेटेड हो रहा है। इस कंसोलिडेशन से यह स्टॉक 15 से 20% तक गिर सकता है। खरीद के अंतिम संकेत मिलने के बाद हम पुष्टि करेंगे। स्टॉक पहले भी फोर बैगर बन चुका है, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और अब यह फिर से 5 बैगर बनने के लिए तैयार है।

केवल 2 दिन में दिया 40% का रिटर्न

स्पंदा स्पूर्ति का शेयर आज 8 जनवरी को 18.35% के जबरदस्त उछाल के साथ 474.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले दो दिनों में यह स्टॉक 40% तक का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। स्पंदा स्पूर्ति के शेयर में पिछले 1 महीने में 21% की तेजी आई है। वहीं पिछले तीन महीना में 11%, 6 महीने में 36% और 1 साल में 7% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

स्पंदा स्पूर्ति का 52 वीक हाई 1243.20 रुपए और 52 वीक लो 305.20 रुपए रहा है। स्पंदा स्पूर्ति का मार्केट कैप 2872 करोड़ रुपए हैं।

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल टेक्निकल व्यू

डेली चार्ट पर यह स्टॉक अपने महत्वपूर्ण शॉर्ट और मिड टर्म के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (10, 20 और 50 DEMA) से ऊपर है, लेकिन अपने 100 और 200 DEMA से नीचे ट्रेड कर रहा है. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडिकेटर (RSI) पर 65 के आसपास मंडरा रहा है, जो इंडिकेटर पर मिड-रेंज का संकेत देता है.

https://apanikhabr.in/kalyan-jewellers-q3-results-2025/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment