SRF Share: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच यह केमिकल स्टॉक 15% के जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। स्टॉक का नाम है SRF LIMITED. स्टॉक में यह तेज उछाल एक बड़ी खबर सामने आने के बाद आया है, आईए जानते हैं कि ये स्टाॅक आगे और कितना रिटर्न देने वाला है।
SRF Share शेयर में आया जबरदस्त उछाल
हाल ही में SRF Share को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, यह जानकारी मिली है कि अमेरिकी गैस वितरकों ने रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है जिससे IGas USA ने कहा है कि R32 और आर R125 की आपूर्ति प्रभावित हुई है और कीमतों में 200% तक की वृद्धि होगी।
R32 रेफ्रिजरेंट की प्राप्ति में हर $1 पर प्रति किलो वाट के बदलाव से SRF के EBITA में 260 करोड़ रुपए की ग्रोथ हो सकती है। SRF के पास r32 की कुल 29,000 से 30,000 टन क्षमता है। SRF के पास R125 के लिए भी लगभग 7000 टन की क्षमता है। R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल एयर कंडीशनिंग और कम तापमान वाले रेफ्रिजरेशन सिस्टम में किया जाता है। यह हीट को सोखता है और ठंडी हवा बनाता है। इस तरह R215 का इस्तेमाल कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और दूसरे उद्योगों में भी किया जाता है।
SRF Share Price
आज 9 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 0.36% तो वहीं सेंसेक्स में 0.12% की गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच दो केमिकल स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एसआरएफ का स्टॉक आज 14% की बढ़त के साथ 2673 रुपए पर कारोबार कर रहा है। SRF Share का 52 वीक हाई 2697.70 रुपए है जो कि इसने आज 9 जनवरी 2025 को बनाया है तो वहीं 52 वीक लो 2089.10 रुपए है।
SRF Share फंडामेंटल एनालिसिस
एसआरएफ केमिकल स्टॉक का मार्केट कैप 69,687 करोड़ रुपए है। वही डिविडेंड यील्ड 0.31% है। स्टॉक में 50.26% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, वहीं विदेशी निवेशकों की 18.29% और रिटेल निवेशकों की 13.69% है।
SRF Share ने पिछले एक हफ्ते में 20% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 15%, 3 महीने में 14% और 6 महीने में 12% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले पांच सालों में 266% की तेजी देखने को मिली है।
SRF limited के बारे में
एसआरएफ़ लिमिटेड एक भारतीय बहु-व्यवसाय रसायन समूह है, जो कई तरह के काम करता है
- औद्योगिक और विशेष मध्यवर्ती पदार्थों का निर्माण
- फ्लोरोकेमिकल्स बनाना
- विशेष रसायन बनाना
- पैकेजिंग फ़िल्म बनाना
- तकनीकी वस्त्र बनाना
- लेपित और लेमिनेटेड कपड़े बनाना
- टायर कॉर्ड कपड़े बनाना
- बेल्टिंग कपड़े बनाना
- औद्योगिक यार्न बनाना
- इंजीनियरिंग प्लास्टिक बनाना
read more:
- Delta Autocorp Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Reliance की 2 कंपनियों समेत 5 कंपनियों में अचानक ट्रेडिंग पर लगा दी रोक, निवेशकों को लगा झटका हुए परेशान!
- गिरते बाजार में भी निवेशक मालामाल, एक ही दिन में चढ़ा 19% सुशील केडिया की बाय रेटिंग के बाद मचा दिया धमाल!
- Kalyan Jewellers ने जारी किया मजबूत Q3, फिर भी स्टॉक में आई 8% की बड़ी गिरावट, आखिर क्या है कारण?
- Suzlon Energy Stock में धमाल Q3 Result में कुछ बड़ा होने वाला हैं
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।