Standard Glass Lining Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Standard Glass Lining Share Price Target: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है और लिस्टिंग के दिन ही यह निवेशकों को लगभग 63% का जबरदस्त मुनाफा दे सकती है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी को ओपन होगा‌। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Standard Glass Lining IPO

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ सोमवार 6 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार 8 जनवरी 2025 को बंद होगा। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग कंपनी इस आईपीओ के जरिए 410.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 200.05 करोड रुपए के 1.43 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा। जबकि 210 करोड़ रुपए के 1.50 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

क्या है प्राइस बैंड?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 107 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,980 रुपए का निवेश करना होगा।

Standard Glass Lining IPO Allotment Stutas

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 को अलाॅट किया जाएगा। जिन निवेशकों को आईपीओ अलाॅट हो जाता है उन्हें शुक्रवार 10 जनवरी को शेयर दिए जाएंगे, वहीं जिन निवेशकों को आईपीओ आलोट नहीं होता है उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ कब होगा लिस्ट?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर सोमवार, 13 जनवरी 2025 को होगी।

Standard Glass Lining IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ ग्रे मार्केट में 88 रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि यह आईपीओ निवेशकों लिस्टिंग के पहले ही दिन 62.86% का जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 228 रुपए पर हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सितंबर 2012 में हुई थी। यह एक फार्मास्यूटिकल और रासायनिक क्षेत्र के लिए इंजीनियरिंग उपकरण का निर्माता है।

Standard Glass Lining Share Price Target 2025 To 2040

YearTATA Motors 1st Share Price Targets (₹)TATA Motors 2nd Share Price Targets (₹)
2025300690
20267001000
202710101200
202812301400
202914501700
203017351958
204030006000
https://apanikhabr.in/jsw-energy-stock-big-news-today/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment