Saturday Stock Market Open: आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। परंतु आज 23 दिसंबर को एनएसई ने घोषणा की है कि केंद्रीय बजट 2025 के मौके पर शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को शेयर बाजार खुला रहेगा और निवेशक पूरा दिन ट्रेडिंग कर पाएंगे।
Stock Market News
1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बजट पेश करेंगे और इस दिन शनिवार है। अक्सर जब भी केंद्रीय बजट पेश किया जाता है तो उस दिन शेयर बाजार बंद रहता है, परंतु इस बार ऐसा नहीं होगा और शेयर बाजार खुला रहेगा। इससे पहले भी बजट पर शनिवार को शेयर बाजार खुला था।
1 फरवरी शनिवार को खुला रहेगा शेयर बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया यानी NSE ने आज सोमवार 23 दिसंबर को घोषणा की है कि वह केंद्रीय बजट 2025 के मौके पर, शनिवार 1 फरवरी 2025 को एक लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। इस दिन यूनियन बजट 2025 पेश किया जाएगा। इसे देखते हुए दोनों स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में विशेष ट्रेडिंग सेशन होगा।
सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा बाजार
आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं और सोमवार से शुक्रवार तक बाजार सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक खुले रहते हैं। जबकि, कोई विशेष त्यौहार आने पर बाजार की छुट्टी होती है। हालांकि, शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है तो इसमें शेयर बाजार खुले रहेंगे। शनिवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा और रोजाना की तरह आप भी ट्रेडिंग कर पाएंगे।
इससे पहले भी बजट पर शनिवार को खुला था बाजार
इससे पहले 2015 में 28 फरवरी दिन शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया था, उस दिन भी शेयर बाजार खुले थे। उसके बाद आखिरी बार वर्ष 2016-17 में केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया गया था। एनएसई ने जानकारी दी है कि इससे पहले बजट के दिन बाजार बंद रहते थे, परंतु अब ऐसा नहीं होगा।
25 दिसंबर को बंद रहेगा मार्केट
भारत में कोई भी विशेष त्यौहार आने पर शेयर बाजार अक्सर बंद रहते हैं। इसी बीच 25 दिसंबर दिन बुधवार को क्रिसमस डे है और इस दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसी के साथ विदेशी बाजार भी बंद रहने वाले हैं यानी की पूरी दुनिया भर में एनएसई और बीएसई में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
Read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Defence PSU Stock पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर बन सकता है रॉकेट
- क्या भारतीय शेयर बाजार फिर गिरने वाला है कितना हो सकता है नुकसान ?
- KPI Green Energy ने बोनस शेयर का किया ऐलान, एक शेयर पर पाएं एक शेयर फ्री, पैसा डबल
- Zomato Share में धुआंधार तेजी के संकेत! निवेशकों का पैसा होगा डबल, जोमैटो पहली बार BSE सेंसेक्स में होगा शामिल
- इस Solar कंपनी को मिला 1200 करोड़ रुपए का ऑर्डर, स्टॉक में तुफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।